देश (National)पर्यटन
Trending

Deoghar Ropeway Accident: रेस्क्यू के दौरान सेफ्टी बेल्ट खुल जाने से पर्यटक की मौत

हाथ छूटने से 48 वर्षीय उक्‍त पर्यटक करीब डेढ़ हजार फीट गहरी खाई में जा गिरा।

👆भाषा ऊपर से चेंज करें

 देवघर. त्रिकुट पहाड़ के रोपवे में रात भऱ फंसे 48 पर्यटको का रेस्क्यू किया गया लेकिन इस बीच एक हादसा हूआ।  सोमवार शाम करीब पौने छह रेस्‍क्‍यू करने के प्रयास में एयरलिफ्ट करने के दौरान एक पर्यटक का सेफ्टी बेल्‍ट खुल गया। हालांकि कमांडो उसके हाथ को पकड़ उसे हेलीकॉप्‍टर के अंदर खींच रहा था, लेकिन इस दौरान हाथ छूटने से 48 वर्षीय पर्यटक करीब डेढ़ हजार फीट गहरी खाई में जा गिरा।

हादसे के बाद त्रिकुट पर्वत पर अफरा-तफरी मच गई। शाम ढलती देख पांच बजे के बाद से सेना ने बचाव कार्य को और तेज कर दिया था। दो हेलीकॉप्‍टर की मदद से लोगों को बचाया जा रहा था, लेकिन इसी बीच यह हादसा हो जाने की वजह से स्थिति एक बार फिर चुनौतीपूर्ण हो गई है। अब भी करीब 14 लोगों को बचाया जाना बाकी है। रविवार की शाम हुए हादसे के करीब 25 घंटे बाद अबतक 33 लोगों को केबिन से सुरक्षित निकाल लिया गया है। Read More: केजीएफ और बीस्ट के टक्कर के बीच शाहिद कपूर की फिल्म ‘जर्सी’ की रिलीज डेट एक बार फिर टली, जानें नई तारीख

त्रिकुट पहाड़ पर प्रशासनिक अमला का जुटान, एडीजी समेत आपदा प्रबंधन सचिव पहुंचे बढ़ते समय के साथ लोगों को बचाने का प्रयास भी तेज हो गया है। सोमवार की शाम करीब 4 बजे त्रिकुट रोप वे पर एडीजी आरके मल्लिक नीरज सिन्हा, आपदा प्रबंधन सचिव अमिताभ कौशल और पर्यटन विभाग के एमडी राहुल कुमार सिन्हा पहुंचे हैं। इन्‍होंने उपायुक्‍त मंजुनाथ भजंत्री से बात कर स्थिति का जायजा लिया और विभिन्‍न दिशा-निर्देश दिए।

Tags

Related Articles

Back to top button
Close