Republic Day Parade: दिल्ली में आज रात से इन रास्तों पर ट्रैफिक रहेगा डायवर्ट, निकलने से पहले जान लें वरना होगी मुश्किल
गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल के लिए दिल्ली पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी इन रास्तों पर लगा प्रतिबंध।
👆भाषा ऊपर से चेंज करें
Delhi Traffic Diversion: दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने गणतंत्र दिवस (republic day) परेड से पहले 23 जनवरी को होने वाले फुल ड्रेस रिहर्सल के संचालन के लिए व्यवस्थाओं और प्रतिबंधों को लेकर एक ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। पुलिस के मुताबिक़ परेड की रिहर्सल सोमवार को सुबह 9 बजकर 50 मिनट पर विजय चौक से शुरू होकर नेशनल स्टेडियम तक की जाएगी।
विजय चौक (Vijay Chowk Delhi) से शुरु होने वाली परेड गेट नंबर 1 से राजपथ, अमर जवान ज्योति, इंडिया गेट से होते हुए प्रिंसेस पैलेस के चारों ओर नेशनल स्टेडियम तक होगी। तिलक मार्ग की ओर बाएं मुड़ेगी और सी-हेक्सागन पर दाएं मुड़ेगी। बता दें कि परेड सुचारू ढंग से हो सके,इसके लिए शनिवार शाम 6 से रविवार परेड समाप्त होने तक यातायात की अनुमति नहीं होगी। राजपथ पर विजय चौक से इंडिया गेट(India gate) तक दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी की है।
Read Also: Supreme Court के बाहर अधेड़ ने खुद को आग लगाई, वायरल वीडियो में बोला- भूख से मर रहा परिवार
जॉइंट पुलिस कमिश्नर (traffic) विवेक किशोर के मुताबिक़ रफी मार्ग, जनपथ, मान सिंह रोड पर शनिवार रात 11 बजे से परेड समाप्त होने तक राजपथ पर कोई क्रॉस ट्रैफिक नहीं चलेगा। ‘सी’-हेक्सागन-इंडिया गेट रविवार को सुबह 9.15 बजे से परेड और झांकी के प्रवेश करने तक यातायात के लिए बंद रहेगा।
इन रास्तों पर लगा प्रतिबंध
ट्रैफिक एडवाइजरी के अनुसार यात्रियों को सुबह 9 बजे से दोपहर साढ़े बारह बजे तक परेड के मार्ग से बचने की सलाह दी गई है। जबकि उत्तरी दिल्ली से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन या पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन की तरफ़ जाने वाले यात्रियों के लिए अभी तक कोई प्रतिबंध नहीं होगा। हांलाकि सलाह दी जाती है कि वे अपनी यात्रा की योजना पहले से बना लें और संभावित देरी से बचने के लिए अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए समय पर चले।
क्या है एडवाइजरी
- एडवाइजरी में कहा गया है कि कमला मार्केट, दिल्ली सचिवालय (आईजी स्टेडियम), प्रगति मैदान (भैरों रोड), हनुमान मंदिर (यमुना बाजार) के आसपास पार्क स्ट्रीट/उद्यान मार्ग, आराम बाग रोड (पहाड़गंज), मोरी गेट, आईएसबीटी कश्मीरी गेट, आईएसबीटी सराय काले खां और तीस हजारी कोर्ट पर सिटी बस सेवाओं की आवाजाही बंद रहेगी।
- गाजियाबाद से शिवाजी स्टेडियम के लिए जाने वाली बसें एनएच-24, रिंग रोड पर जाएंगी और भैरों रोड पर समाप्त होंगी। एनएच-24 से आने वाली बसें रोड नंबर 56 पर दाएं मुड़ेंगी और आईएसबीटी आनंद विहार पर समाप्त होंगी।
- गाजियाबाद की ओर से आने वाली बसों को मोहन नगर में वजीराबाद ब्रिज के लिए भोपुरा चुंगी की ओर डायवर्ट किया जाएगा। एडवाइजरी के मुताबिक़ धौला कुआं की ओर से आने वाली सभी अंतरराज्यीय बसें धौला कुआं पर समाप्त होंगी।
Delhi metro चलती रहेगी
फुल ड्रेस रिहर्सल समारोह के दौरान यात्रियों के लिए मेट्रो (Delhi metro) रेल सेवाएं उपलब्ध रहेंगी। हालांकि, केंद्रीय सचिवालय और उद्योग भवन में शनिवार सुबह 5 बजे से दोपहर दो बजे तक बोर्डिंग और डी-बोर्डिंग की अनुमति नहीं होगी।
Delhi में heavy vehicle के प्रवेश पर प्रतिबंध
रविवार को होने वाले परेड पूर्वाभ्यास को मद्देनजर रखते हुए शनिवार रात 10 बजे से लेकर रविवार दोपहर एक बजे तक भारी वाहनों के नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा (Noida) से राष्ट्रीय राजधानी में प्रवेश करने पर रोक रहेगी। गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने शुक्रवार को जारी एडवाइजरी में यह जानकारी दी।पलिस उपायुक्त (ट्रैफिक) गणेश पी. शाहा ने बताया कि दिल्ली में राजपथ पर परेड के पूर्वाभ्यास को देखते हुए ट्रैफिक रूट में परिवर्तन किया गया है।
उन्होंने बताया कि पुलिस की तरफ से जारी एडवाइजरी के तहत शनिवार रात 10 बजे से रविवार दोपहर एक बजे तक दिल्ली में भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा, इसी तरह 25 जनवरी की रात 10 बजे से 26 जनवरी को दोपहर एक बजे तक भारी वाहनों का प्रवेश राष्ट्रीय राजधानी में वर्जित रहेगा। उन्होंने बताया कि हल्के वाहन पूर्व की भांति गंतव्य को जा सकेंगे।