Regional Security conference: भारत हमेशा अफगानिस्तान के साथ रहा है और रहेगा-अजित डोभाल
बैठक में भारत का पक्ष रखतें हुए डोभाल ने कहा है कि भारत ने हमेशा अफ्गानिस्तान का साथ दिया है और आगे भी इसी तरह साथ देता रहेगा ।
👆भाषा ऊपर से चेंज करें
भारत के NSA अजित डोभाल भी शुक्रवार को तजाकिस्तान की राजधानी दुशांबे में हुई बैठक में शामिल हुए। इस मौके पर चर्चा के लिए कई देशों के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) जुटे हैं। । डोभाल के अलावा तजाकिस्तान, रूस, कजाकिस्तान, उज्बेकिस्तान, किर्गीस्तान और चीन के एनएसए ने इस वार्ता में हिस्सा लिया।
अफगानिस्तान के मुद्दे पर हुई चर्चा
एएनआइ के सूत्रों के मुताबिक,एनएसए ने अफगानिस्तान और क्षेत्र की स्थिति पर चर्चा की। उन्होंने अफगानिस्तान में शांति और स्थिरता सुनिश्चित करने और आतंकवाद से मुकाबला करने के लिए तरीके खोजने की आवश्यकता पर जोर डाला।
क्या बोले अजित डोभाल?
बैठक में शामिल हुए डोभाल ने भारत का पक्ष रखा। डोभाल ने कहा कि भारत हमेशा अफगानिस्तान के लोगों के साथ खड़ा रहा है। उन्होंने बताया कि अगस्त 2021 के बाद भारत पहले ही 50,000 मीट्रिक टन गेहूं की प्रतिबद्धता में से 17,000 मीट्रिक टन गेहूं, कोवैक्सिन की 5 लाख खुराक, 13 टन आवश्यक जीवन रक्षक दवाएं और सर्दियों के कपड़ों के साथ-साथ 60 मिलियन खुराक दे चुका है
उन्होंने आगे कहा कि क्षेत्रीय शांति और सुरक्षा के लिए खतरा पैदा करने वाले आतंकवाद और आतंकवादी समूहों का मुकाबला करने के लिए अफगानिस्तान की क्षमता बढ़ाने की जरूरत है। NSA ने समाज के सभी वर्गों के बीच सहयोग करने में भी भारत की अहम भूमिका रही है। बैठक में महिला के अधिकारों पर जोर देते हुए डोभाल ने कहा, ‘समाज के भविष्य के लिए महिलाओं और युवाओं की भूमिका अहम है।’ लड़कियों की शिक्षा व रोजगार के प्राविधान ही उत्पादन को सुनिश्चित करेंगे और विकास को बढ़ाएंगे। इसका सकारात्मक सामाजिक प्रभाव भी होगा साथ ही युवाओं के बीच कट्टरवादी विचारधारा को भी खत्म करेगा।