बिज़नेस

LIC IPO 3rd Day: एलआईसी आईपीओ के लिए रिकॉर्ड बोलियां, 9 मई तक है निवेश का सुनहरा मौका, आज ही बनाएं अपना Demat Account

देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी एलआईसी के आईपीओ को निवेशकों की ओर से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। जीवन बीमा निगम का IPO 4 मई को ओपन हुआ था और गुरुवार शुक्रवार को इसका तीसरा दिन है।

👆भाषा ऊपर से चेंज करें

देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी एलआईसी के आईपीओ को निवेशकों की ओर से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। जीवन बीमा निगम का IPO 4 मई को ओपन हुआ था और गुरुवार शुक्रवार को इसका तीसरा दिन है। LIC IPO के लिए बोली लगने की आखिरी तारीख 9 मई है। 6 मई शाम 4.15 बजे तक एलआईसी आईपीओ कुल 1.29 गुना सब्सक्राइब हुआ। इसके 16.2 करोड़ इक्विटी शेयर के लिए अब तक 20.85 करोड़ बोलियां लग चुकी हैं। बता दें कि जीवन बीमा निगम के आईपीओ में आप तीन कैटेगरी में अप्लाई कर सकते हैं। लेकिन इसके लिए सबसे जरूरी है कि आपके पास डीमेट खाता (Demat Account) होना चाहिए। स्मार्टफोन पर ही 5 मिनट में ऐसे बनाएं अपना FREE Demat Account क्लिक करें…

अब तक एलआईसी पॉलिसिहोल्डर के रिजर्व शेयरों के लिए 3.77 गुना, एलआईसी कर्मचारियों के लिए रिजर्व शेयरों के लिए 2.89 गुना और रिटेल इन्वेस्टर्स कैटेगरी में 1.15 गुना बोलियां लग चुकी हैं।

आईपीओ में किसे कितनी मिल रही छूट


LIC IPO को लेकर एलआईसी पॉलिसीहोल्डर्स और कर्मचारियों के लिए सरकार पहले ही डिस्काउंट ऑफर पेश कर चुकी है। आईपीओ को हिट कराने के लिए पॉलिसीहोल्डर्स कैटेगरी में 10% रिजर्वेशन और 60 रुपये प्रति शेयर का डिस्काउंट दिया जा रहा है। वहीं, एलआईसी कर्मचारियों को आईपीओ में 45 रुपये प्रति शेयर डिस्काउंट दिया जा रहा है। Read More: क्यों एलआईसी आईपीओ में करना चाहिए निवेश, जानिए चुनिंदा एक्सपर्ट की राय

 

बीएसई पर मौजूद आंकड़ों के मुताबिक, सबसे कम बोली नॉन-इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स (NII) के हिस्से के लिए मिल रही है। सरकार एलआईसी में अपनी 3.5 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचकर आईपीओ के ज़रिए 21,000 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है। Read More: 7 सवालों में जानिए एलआईसी के आईपीओ से जुड़ा सबकुछ…

LIC IPO के लिए रविवार को भी खुलेंगी बैंक


उधर, रिजर्व बैंक (RBI) ने कहा है कि LIC आईपीओ में आवेदन करने वाले रिटेल इन्वेस्टर्स की सुविधा के लिए रविवार (8 मई) को भी सभी ASBA (एप्लिकेशन सपोर्टेड बाई ब्लॉक्ड अकाउंट)- डेजिग्नेटेड बैंक खुले रहेंगे। एलआईसी आईपीओ के लिए सरकार के अनुरोध पर आरबीआई ने यह फैसला लिया है। यानी जिन बैंकों से एलआईसी एप्लिकेशन का प्रोसेस किया जाना है, वे सभी रविवार को भी खुले रहेंगे। अपना नि:शुल्क और शून्य ब्रोकरेज वाला

Tags

Related Articles

Back to top button
Close