ऑटो/टेक्नोलॉजी (Auto/Tech)काम की खबर (Utility News)ब्रेकिंग न्यूज़युवागिरी
Trending

Poco X4 Pro 5G: 20 हजार के BUDGET में ऐसा मिलना मुस्किल, जानें शानदार है फीचर्स

👆भाषा ऊपर से चेंज करें

नई दिल्ली. Poco X4 Pro 5G य ह फोन काफी शानदार है। इस तरह के फोन आपकी जीवन को आसान कर सकता है। पिछले साल कंपनी ने Poco X3 Pro को लॉन्च किया था, इसका X4 अगला मॉडल है।  पोको ने अपग्रेड में स्मार्टफोन की कीमत बढ़ाने के बजाय हल्का प्रोसेसर फिट किया है।

Poco X4 Pro 5G की भारत में कीमत 18,999 रुपये है।  फोन में Qualcomm Snap
की 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट वाला सुपर एमोलेड डिस्प्ले है। इसमें Gorilla Glass 5 का प्रोटेक्शन दिया गया है। फोन में स्टीरिओ स्पीकर्स दिए गए हैं। यह डुअल 5जी सपोर्ट के साथ है लेकिन सिम ट्रे हाइब्रिड है। कनेक्टिविटी के लिए यह Wi-Fi ac, Bluetooth 5.1 और GPS से लैस है। डिवाइस में टॉप पर इनफ्रारेड एमिटर भी दिया गया है। इसके अलावा 3.5mm ऑडियो जैक भी इसमें मिलता है।

पोको एक्स4 प्रो 5जी के बेस वेरिएंट में 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज दी गई है। वेरिएंट की कीमत 18,999 रुपये है। इसके 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये है। इसके अलावा एक 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट भी है जो 21,999 रुपये में आता है। कुछ बैंकों के कस्टमर्स के लिए पोको ऑफर और एक्सचेंज बोनस भी दे रही है। Read More: मध्यप्रदेश के सीधी में पत्रकारों को किया अर्धनग्न, थाना प्रभारी और इंस्पेक्टर लाइन अटैच 

Xiaomi की ओर से Poco को पूरी तरह से यूथ पर फोकस करने वाली ब्रांड माना जाता था। अब कंपनी एक नई राह पर है। मार्केट में पहले से ही Redmi Note 11 सीरीज के कई स्मार्टफोन्स मौजूद हैं और प्राइस पॉइन्ट पर भी एक दूसरे से टकराते मालूम होते हैं। ऐसे में इनमें से आपके लिए कोई एक बेहतर फोन चुनना बहुत मुश्किल हो जाता है।

 

Tags

Related Articles

Back to top button
Close