ऑटो/टेक्नोलॉजी (Auto/Tech)
Trending

Realme 9i की बिक्री शुरू, Flipkart पर मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट, जानें क्या है खासियत

5000 mAh की बैटरी के साथ 6.6 inches डिस्प्ले

👆भाषा ऊपर से चेंज करें

New Delhi: Realme 9i स्मार्टफोन की सेल शनिवार दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट और रियलमी की वेबसाइट पर शुरू हो गई। फ्लिपकार्ट से फोन खरीदने पर आईसीआईसीआई के कार्डों पर आकर्षक ऑफर भी मिल रहा है। ग्राहक इसका इस्तेमाल कर हजारों रुपए की बचत कर रहे हैं।

Realme 9i में ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है, जिसकी क्लॉक स्पीड 2.4GHz है। कंपनी का दावा है कि प्रोसेसर सीपीयू और एआई में 25% की बढ़ोत्तरी ऑफर करता है। इसके अलावा यह स्मार्टफोन डार्ट चार्जिंग सॉल्यूशन, बड़ी बैटरी जैसी खासियतों से लैस है।

इस स्मार्टफोन में 5000 mAh की बैटरी के साथ 33W डार्ट चार्जिंग सॉल्यूशन है। Realme 9i में 50MP का मेन कैमरा, 2MP का पोर्ट्रेट लेंस और 2MP का मैक्रो लेंस भी है। इसमें 6.6 इंच का 90Hz डिस्प्ले है, जिसका स्क्रीन-टू-बॉडी अनुपात 90.8% है। इसमें 11GB तक की डायनामिक रैम एक्सपेंशन टेक्नोलॉजी (DRE) है।

जाने क्या है खास फीर्चस

  • परफॉर्मेंस Qualcomm Snapdragon 680 (SM6225)
  • डिस्प्ले 6.6 inches (16.76 cm)
  • 5000 mAh
  • कैमरा 50 MP + 2 MP + 2 MP
  • बैटरी 5000 mAh
  • भारत में कीमत 13999
  • रैम 4 GB
Tags

Related Articles

Back to top button
Close