काम की खबर (Utility News)देश (National)
Trending
RBI वापस लेगा 2000 के नोट, जाने अपने हर सवाल का जवाब
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने एक समय अवधि तय कर दी है कि आप अपने नोट को 30 सितंबर तक बैंक में जमा कर सकते हैं।

देश में 2 हजार रुपये के नोटों को प्रचलन से बाहर किया जा रहा है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने लोगों को 30 सिंतबर तक यह नोट बदलवाने की सलाह दी है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने इसके लिए एक सर्कुलर जारी किया है। बैंक में एक बार में 20 हजार रुपये, यानि 2 हजार के 10 नोट तक बदलकर उनकी जगह छोटे नोट लिए जा सकेंगे। सभी बैंकों में 2 हजार रुपये का नोट बदलने की सुविधा मिलेगी। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने सभी बैंकों से कहा है कि वे 2 हज़ार रुपये का नोट जारी करना तुरंत प्रभाव से बंद कर दें।
जानकारी के मुताबिक भारतीय रिजर्व बैंक ने कहा है कि वह 2 हजार रुपये के नोट को प्रचलन से बाहर कर रहें हैं। देशवासी ₹2000 का नोट किसी भी बैंक से 30 सितंबर तक बदल सकते हैं। इसके अलावा भारतीय रिजर्व बैंक के 19 क्षेत्रीय कार्यालय (अहमदाबाद, बंगलुरु, बेलापुर, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, गुवाहाटी, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पटना और तिरुवनन्तपुरम) 23 मई 2023 से कम मूल्यवर्ग के नोटों के साथ बदलने के लिए 2 हजार रुपये के नोट लेना शुरू कर देगा।
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की ओर से कहा गया है कि इससे आम लोगों को परेशान होने की बिल्कुल जरूरत नहीं है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने क्लीन नोट पॉलिसी के तहत ये फैसला लिया है। 30 सितंबर तक इन नोटों को बैंक में वापस किया जा सकता है।
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने एक समय अवधि तय कर दी है कि आप अपने नोट को 30 सितंबर तक बैंक में जमा कर सकते हैं। इससे आपके रुपये की वैल्यू खत्म नहीं होगी और आपका कोई नुकसान नहीं होगा। इसलिए इस सर्कुलर के सामने आने के बाद किसी भी तरह से परेशान होने की जरूरत नहीं है।
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने साफ किया है कि आप अभी भी 2000 रुपये के नोट को लेकर आप इसे नोटबंदी न समझें, आसान भाषा कहें तो 2000 रुपये के नोट को बाजार में चला सकते हैं। इससे सामान भी खरीद सकते हैं। किसी के साथ 2000 रुपये के नोट के माध्यम से लेन-देन कर सकते हैं। दो हज़ार रुपये का नोट पूरी तरह से वैलिड हैं और इस नोट को लेने से कोई भी मना नहीं कर सकता है, लेकिन सिर्फ 30 सितंबर 2023 तक ही, यानि कि 30 सितंबर 2023 से पहले आपको ये नोट अपने बैंक जिसमें आपका अकाउंट हो, वहां वापस कर सकते हैं या फिर किसी भी बैंक में इस नोट को बदल कर छोटे नोटों को ले सकते हो।
जानकारी के लिए बता दें कि 8 नवम्बर 2016 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रातोंरात नोटबंदी कर 1,000 और 500 रुपये के नोटों को बंद कर दिया था इसके बाद रिजर्व बैंक ने 2 हज़ार रुपये के नोट की छपाई शुरू की थी। आरबीआई ने एक जानकारी में कहा कि “2,000 रुपये के बैंक नोट लाने का उद्देश्य तब पूरा हुआ जब अन्य मूल्यवर्ग के बैंक नोट पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हो गए। इसलिए, 2018-19 में 2000 रुपये के नोटों की छपाई बंद कर दी गई.”।
-ओम कुमार