काम की खबर (Utility News)देश (National)बिज़नेसब्रेकिंग न्यूज़
Trending

Bank Holidays in March 2022: मार्च में 13 दिन बैंकों में अवकाश, जानिए छुट्टियों की पूरी लिस्ट

अगले महीने महाशिवरात्रि और होली जैसे बड़े त्योहार पड़ रहे हैं, ऐसे में बैंक जाने से पहले यह खबर जरूर पढ़ें

👆भाषा ऊपर से चेंज करें

Bank Holidays in March 2022: मार्च में महाशिवरात्रि और होली जैसे बड़े त्योहार आएंगे, अगर आपका बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम है तो यह खबर आपके काम की खबर हैं। मार्च में कुल 13 दिन बैंक बंद रहेंगे। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने मार्च 2022 के लिए बैंकों की छुट्टियों की सूची जारी की है। इसके मुताबिक, अगले महीने 13 दिन बैंकों में कोई काम नहीं होगा। इनमें दूसरे और चौथे शनिवार और रविवार की साप्ताहिक छुट्टियां भी शामिल हैं।

RBI की वेबसाइट (Bank Holidays List 2022) पर दी गई छुट्टियों की सूची में बैंकिंग अवकाश राज्यों के त्योहारों या उन राज्यों में विशेष अवसरों की अधिसूचना पर भी निर्भर हैं। यानी कि ये सभी छुट्टियां एक साथ सभी राज्यों में लागू नहीं होंगी। ऐसे में बैंक जाने से पहले छुट्टियों की लिस्ट देखकर ही निकलें।  Read More: AAP पार्षद 20 हजार की घूस लेते गिरफ्तार, डिप्टी सीएम सिसोदिया की है करीबी

छुट्टियों की पूरी सूची देखें- (मार्च 2022 में बैंक अवकाश सूची)
1 मार्च (महाशिवरात्रि)- अगरतला, आइजोल, चेन्नई, गंगटोक, गुवाहाटी, इंफाल, कोलकाता, नई दिल्ली, पणजी, पटना और शिलांग को छोड़कर बैंक बंद रहेंगे।
3 मार्च (लोसार) – गंगटोक में बैंक बंद
4 मार्च (चपचार कुट) – आइजोल में बैंक बंद
6 मार्च: रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
12 मार्च: शनिवार (महीने का दूसरा शनिवार)
13 मार्च: रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
17 मार्च: (होलिका दहन)- देहरादून, कानपुर, लखनऊ और रांची में बैंक बंद रहेंगे
18 मार्च: (होली / डोल जात्रा) – बैंगलोर, भुवनेश्वर, चेन्नई, इंफाल, कोच्चि, कोलकाता और तिरुवनंतपुरम को छोड़कर बैंक बंद रहेंगे
19 मार्च: (होली/याओसंग का दूसरा दिन)- भुवनेश्वर, इंफाल और पटना में बैंक बंद रहेंगे
20 मार्च: रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
22 मार्च: (बिहार दिवस)- पटना में बैंक बंद रहेंगे
26 मार्च: शनिवार (महीने का चौथा शनिवार)
27 मार्च: रविवार (साप्ताहिक अवकाश)

Tags

Related Articles

Back to top button
Close