photo galleryदेश (National)धर्म/समाजब्रेकिंग न्यूज़राज्य (State)

राममंदिर निर्माण कार्य ने पकड़ी रफ़्तार,12-12 घंटे की दो शिफ्ट में कार्य हो रहा है…

जल्द ही पूरा होगा मंदिर निर्माण कार्य...

👆भाषा ऊपर से चेंज करें

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव श्री चंपत राय ने राममंदिर निर्माण की ताजा स्थिति रूबरू कराते हुए बताया कि राममंदिर की नींव भराई के लिए लेयर निर्माण का काम तेज कर दिया गया है। मंदिर की नींव कुल 44 लेयर में भरी जानी है। एक लेयर 12 इंच मोटी बिछा कर रोलर से दबाया जाता है, जब 2 इंच दबकर लेयर 10 इंच हो जाती है, तब दूसरी लेयर बिछाते हैं, इसे आरसीसी रोलर कॉम्पैक्ट कंक्रीट प्रणाली कहते हैं।  अब तक 400 फीट लंबाई और 300 फीट चौड़ाई में नींव की कुल चार लेयर तैयार हो चुकी है। जबकि 5वीं लेयर का निर्माण कार्य जोरों से चल रहा है। अभी एक फीट मोटी लेयर बिछाकर रोलर से कौंपैक्ट करने में 4से 5 दिन लग रहे है। लेयर निर्माण का कार्य 24 घंटे चल रहा है। इसके लिए 12-12 घंटों के दो शिफ्टों में 50 से अधिक मजदूर व इंजीनियरों की ड्यूटी लगाई गई है।

बारिश के चलते बीते दिनों कुछ काम प्रभावित हुआ था। 50 फीट गहराई से एक लाख 20 हजार घनफीट मलबा निकाला जा चुका है। परकोटा सीधा करने के लिए जितनी जमीन की आवश्यकता थी वह काम हो चुका है। पश्चिम के परकोटे का कोना ठीक होना बाकी है।अक्टूबर माह तक काम पूर्ण होने की उम्मीद है। और सबसे अच्छी बात ये है कि मंदिर निर्माण में लगे सभी मजदूर और इंजीनियर रामलला की विशेष कृपा से स्वस्थ हैं।

Related Articles

Back to top button
Close