ब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान चुनाव

Rajasthan Election 2023: आखिर क्यों करना पड़ा मतदान की तारीख में बदलाव

भारतीय चुनाव आयोग ने सोमवार को राजस्थान समेत 5 राज्यों के विधानसभा चुनावों की तारीखों की घोषणा की थी। राजस्थान में विधानसभा की 200 सीटें हैं। चुनाव आयोग ने प्रदेश में मतदान की तारीख में बदलाव करते हुए 23 नवंबर की जगह 25 नवंबर को मतदान कराने का फैसला किया है

👆भाषा ऊपर से चेंज करें

राजस्थान में विधानसभा चुनाव 2023 की तारीख में बदलाव किया गया है। राजस्थान में चुनाव आयोग ने पहले 23 नवंबर को मतदान की तारीख तय की थी जिसमें बदलाव करते हुए नई तारीख 25 नवंबर तय की है जिस दिन प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होगा।
     जानकारी के मुताबिक अलग-अलग संगठनों के द्वारा मांग की जा रही थी कि 23 नवंबर की तारीख को देव उठनी एकादशी है और ऐसे में 23 नवंबर को बड़ी संख्या में शादियां होती है इसी को मद्देनजर रखते हुए प्रदेश में मतदान की तारीखों में बदलाव किया जाए।
     भारतीय चुनाव आयोग ने सोमवार को राजस्थान समेत 5 राज्यों के विधानसभा चुनावों की तारीखों की घोषणा की थी। राजस्थान में विधानसभा की 200 सीटें हैं।  चुनाव आयोग ने प्रदेश में मतदान की तारीख में बदलाव करते हुए 23 नवंबर की जगह 25 नवंबर को मतदान कराने का फैसला किया है।
      जानकारी के मुताबिक राजस्थान प्रदेश में 23 नवंबर को देवउठनी एकादशी के शुभ अवसर पर 50 हजार से अधिक शादियां होने की संभावना है। देवउठनी एकादशी के दिन को शादियों के लिए सबसे पसंदीदा अवसर माना जाता है। मान्यताओं के मुताबिक सनातन धर्म में शादी की शुरुआत देवउठनी एकादशी से होती है। इस दिन सबसे ज्यादा शादियां होती है। इसी के मद्देनजर चुनाव आयोग ने मतदान की तारीख में बदलाव किया है।
-ओम कुमार 

आप ये भी पढ़ सकते हैं:—

भारत निर्वाचन आयोग ने की घोषणा, किस राज्य में कब होंगे विधानसभा चुनावhttps://dainikindia24x7.com/election-commission-of-india-announced-when-will-the-assembly-elections-be-held-in-which-state-15704-2/

Tags

Related Articles

Back to top button
Close