Raipur: रेलवे स्टेशन पर लगी आग, रिजर्वेशन चार्ट और फार्म का बंडल जला
सर्वर को नहीं पहुंचा कोई नुकसान रेल आरक्षण का काम रहेगा जारी,सर्वर रूम को नुकसान होता तो आरक्षण की पूरी प्रक्रिया ठप्प हो गई होती
👆भाषा ऊपर से चेंज करें
रायपुर (Raipur) रेलवे स्टेशन (Railway station) के आरक्षण भवन में रविवार-सोमवार की रात भीषण आग लगी। दमकल विभाग की दो गाड़ियों ने करीब तीन घंटे की मशक्कत करने के बाद आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है, इस आग से स्टोर में रखा रिजर्वेशन चार्ट और आरक्षण फार्म जल गए हैं। नुकसान का आकलन किया जा रहा है। गौरतलब है कि अभी तक आग लगने की वजह पता नहीं चली है।राजकीय रेलवे पुलिस (police) के गश्ती दल को रात 2.20 बजे के करीब आरक्षण भवन से धुंआ उठता दिखा। पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे तो आग धधक रही है। आनन-फानन में उन लाेगाें ने अपने सीनियरअधिकारियों और डीसीएम विपिन वैष्णव को इसकी सूचना दी। गई। फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने करीब 3 बजे से आग बुझाने का काम शुरू किया। काफी मशक्कत के बाद फायर कर्मियों ने सुबह 6 बजे तक आग पर काबू पा लिया था। जानकारी के अनुसार,आग उस स्टोर में लगी थी जहां गाड़ियों के पुराने आरक्षण चार्ट को सुरक्षित रखा जाता है। उसी स्टोर में आरक्षण फार्म के बंडल भी रखे थे। आग से कागज पूरी तरह जलकर बर्बाद हो गए हैं।
रात 11 बजे तक केंद्र में थे कर्मचारी
रेलवे सूत्रों के मुताबिक, रविवार को आरक्षण का काम रात 8 बजे तक बंद हो जाता है। सीसीटीवी (cctv) कैमरे में कुछ कर्मचारी रात 11 बजे तक काम करते दिख रहे हैं। यह सामान्य बताया जा रहा है। कहा जा रह है, आठ बजे रिजर्वेशन का काम बंद होता है। उसके बाद हिसाब का मिलान करने और उसे दर्ज करने में समय लग जाता है। उसके बाद वहां किसी की मौजूदगी नहीं दिखी है। read more- http://dainikindia24x7.com/sound-queen-lata-mangeshkar-breathed-her-last-at-the-age-of-92-at-breach-candy-hospital/
RPF कर रही मामले की जांच
रेलवे सुरक्षा बल (RPF) को आग लगने की वजह की जॉच सौंपी गई है। जानकारी के अनुसार, कमरे में शॉर्टशर्किट की संभावना नहीं दिखी है। आग किन वजहों से लगी है इसके लिए विस्तृत फॉरेंसिंक सबूत जुटाए जा रहे हैं। नुकसान के आकलन के लिए अलग से कमेटी बनाने की तैयारी है।
सर्वर को नहीं पहुंचा कोई नुकसान
बतां दें कि,जिस कमरे में आग लगी थी उसके बगल में ही आरक्षण केंद्र का सर्वर था। वह पूरी तरह सुरक्षित है। इसकी वजह से सुबह सामान्य दिनों की तरह रेल आरक्षण का काम शुरू कर दिया गया। बताया जा रहा है कि अगर आग सर्वर तक पहुंच जाती या आग बुझाने कीे कोशिश में सर्वर रूम को नुकसान होता तो आरक्षण की पूरी प्रक्रिया ठप्प हो गई होती।