उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़राजनीति
राहुल गांधी ने चुनी रायबरेली सीट, वायनाड सीट से देंगे इस्तीफा
राहुल गांधी ने कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के साथ एक बैठक कर इस पर फैसला लिया
👆भाषा ऊपर से चेंज करें
कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रमुख नेता राहुल गांधी को जीती हुई दोनों लोकसभा सीटों में से किसी एक सीट को चुनने का फैसला लेना था जिसे उन्होंने आज ले लिया। राहुल गांधी ने कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के साथ एक बैठक कर इस पर फैसला लिया। इस दौरान उनके साथ कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्षा सोनिया गांधी, कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा, पार्टी के महासचिव (संगठन) केसी वेनुगोपाल मौजूद रहे।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रायबरेली और वायनाड लोकसभा सीट में से एक सीट को चुनते हुए फैसला लिया की वो केरल की वायनाड लोकसभा सीट से इस्तीफा देंगे। राहुल गांधी उत्तर प्रदेश की रायबरेली लोकसभा सीट से सांसद बने रहेंगे। राहुल गांधी ने रायबरेली लोकसभा सीट से 3 लाख 90 हजार और वायनाड लोकसभा सीट से 3 लाख 64 हज़ार वोटो से जीत दर्ज की है।
वंही राहुल गांधी के वायनाड लोकसभा सीट से इस्तीफा देने के बाद अब वायनाड लोकसभा सीट से कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा उपचुनाव लड़ेगी। प्रियंका गांधी वाड्रा का ये अपना सबसे पहला चुनाव होगा जिसमें वो बतौर उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगी। इससे पहले वो पार्टी के लिए सिर्फ चुनावी संगठन और प्रचार का ही कार्य करती रही है। कांग्रेस पार्टी के लिए वायनाड लोकसभा सीट सबसे सुरक्षित सीटों में मानी जाती है।
वंही कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने वायनाड लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाए जाने पर कहा कि “मैं बहुत खुश हूं कि मैं वायनाड के लोगों का प्रतिनिधित्व करने जा रही हूं। मैं वायनाड को इनकी (राहुल गांधी) कमी महसूस नहीं होने दूंगी। हम दोनों रायबरेली में भी मौजूद होंगे और वायनाड में भी मौजूद रहेंगे।”
चुनाव आयोग के नियम के अनुसार चुनाव के नतीजे आने के 14 दिनों के अंदर दो सीटों में से एक सीट से इस्तीफा देने का नियम है। यदि 14 दिनों के अंदर एक सीट से इस्तीफा नहीं दिया जाता तो दोनों सीट रिक्त मानी जाती है। नियम के अनुसार कोई सदस्य यदि इस्तीफा देना चाहता है तो उसे लोकसभा अध्यक्ष को लिखित रूप में इस्तीफा देना होता है। किसी सदस्य के इस्तीफा देने के 6 महीने के अंदर उस रिक्त सीट पर उपचुनाव कराने का प्रावधान है। लोकसभा के महासचिव सदस्य का इस्तीफा स्वीकार करने के बाद उसे लोकसभा के बुलेटिन या गजट में प्रकाशित करते हैं और उसकी एक कॉपी को चुनाव आयोग को भेजते हैं। उसके बाद चुनाव आयोग उस सीट को रिक्त मानते हुए वहां उपचुनाव की अधिसूचना जारी करता है।
लोकसभा चुनाव 2019 के चुनाव में राहुल गांधी दो लोकसभा सीट से चुनाव लड़ें थे एक उत्तर प्रदेश (UP) की अमेठी लोकसभा सीट और दूसरी केरल की वायनाड लोकसभा सीट लेकिन चुनाव परिणाम के बाद राहुल गांधी अमेठी सीट से चुनाव हार गए और वायनाड सीट जीत गए और वो वायनाड लोकसभा सीट से सांसद बनकर संसद पहुंचे। साल 2024 के लोकसभा चुनाव में फिर से राहुल गांधी ने दो लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा लेकिन इन दोनों सीटों में से एक अलग थी। इस बार राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश की रायबरेली और केरल की वायनाड लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा और दोनों ही सीटों पर जीत दर्ज की। लेकिन अब राहुल गांधी ने वायनाड लोकसभा सीट से इस्तीफा दे दिया है और रायबरेली लोकसभा सीट सांसद बने रहेंगे।
-ओम कुमार
और खबरें पढ़ने के लिए यहां Click करें:– https://dainikindia24x7.com/assembly-speaker-paid-tribute-to-chaudhary-brahma-prakash-on-his-106th-birth-anniversary-17131-2/
आप चाहें तो अपने मोबाइल पर Play Store से हमारा DAINIK INDIA 24X7 ऐप्प डाउनलोड कर सकते हैं। और हमें X (Twitter) यानि @ Dainikindia24x7 पर follow भी कर सकते हैं।