दिल्ली-NCRदेश (National)राजनीति
Trending

PK Reject Congress: प्रशांत किशोर के कांग्रेस में शामिल होने के कयास पर लगा विराम, पीके ने ट्विट कर दी जानकारी

रणदीप सुरजेवाला ने ट्विट कर कहां यह उनका फैसला

👆भाषा ऊपर से चेंज करें

नई दिल्ली. पिछले कई दिनों से राजनीति सलाहकार प्रशांत किशोर और कांग्रेस शीर्ष के बीच लम्बे समय बैठकों का आयोजन हो रहा था। इस आधार पर कई राजनीति विशेषज्ञों का मामना था कि प्रशांत किशोर कांग्रेस में शामिल होंगे । लेकिन आज लंबी मिटींग के बाद कांग्रेस को पीके ने पार्टी में शामिल होने से मना कर दिया। उन्होनें यह जानकारी ट्विट कर जानकारी दी।

देखिए ट्विट

लंबे समय से कांग्रेस के शीर्ष नेताओं के साथ प्रशांत किशोर की बैठकें होती रही। जिसमें लगातार कयास यह लगाए जा रहे थे कि प्रशांत किशोर कांग्रेस में शामिल होंगे लेकिन यह महज़ कांग्रेस का सपना रह गया।

अगर कांग्रेस में होते पीके तो क्या होता 

अगर कांग्रेस में प्रशांत किशोर शामिल हो जाते तो कांग्रेस की डुबती नैय्या को बचा सकते थे। वह पेशे से राजनीतिक सलाहकार है। उन्होनें विभिन्न राजनैतिक पार्टियों के साथ मिलकर काम किया जिसके उन पार्टियो के लिए सकारात्मक परिणाम निकले। पिछले वर्ष ममता बनर्जी बनाम  बीजेपी मे टीएमसी की जीत में सबसे महत्वपुर्ण भुुमिका इन्ही की थी। व इन्होनें मोदी लहर मे भी बीजेपी को हराने वाली रणनीति के मास्टर माइंड थे। बात यह थी की पीके ने कांग्रेस के लिए रणनीति तैयार करने वाले थे। जिसका जबर्दस्त फायदा कांग्रेस पार्टी को मिल सकता था। Read More: आखिर क्यों एलन मस्क ने 44 बिलीयन डॉलर में ट्विटर खरीदा, सब कुछ जाने यहा

रणदीप सिंह सुरजेवाला की यह रही प्रतिक्रिया 

रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्विट कर प्रतिक्रिया दी की वह उनका फैसला है। उन्होनें कांग्रेस पार्टी के लिए जो भी किया उसके लिए हम उनके योगदान को हमेशा याद रखेंगे।

Tags

Related Articles

Back to top button
Close