आपके अंदर का जज्बा ही आपको कुछ करने के लिए प्रेरित करता है: Poonam Shroti
कार्यक्रम का उद्देश्य उद्यमियता और स्टार्टअप को लेकर जागरूकता पैदा करना साथ ही विद्यार्थियों में इसके प्रति जिज्ञासा को बढाना है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रपति पुरुस्कार प्राप्त,भारत की 100 सशक्त महिलाओं में शामिल पूनम श्रोती थी
👆भाषा ऊपर से चेंज करें
BHOPAL:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मध्यप्रदेश स्टार्टअप एंव क्रियान्वयन योजना 2022 के वर्चुअल शुभारंभ का एस वी पॉलिटेक्निक कॉलेज भोपाल में विद्यार्थियों के लिए ” उद्यमियता-स्टार्टअप की वर्तमान परिवेश में उपयोगिता” विषय पर वेबिनार का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का उद्देश्य उद्यमियता और स्टार्टअप को लेकर जागरूकता पैदा करना साथ ही विद्यार्थियों में इसके प्रति जिज्ञासा को बढाना है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रपति पुरुस्कार प्राप्त,भारत की 100 सशक्त महिलाओं में शामिल पूनम श्रोती थी । वहीं मुख्य वक्ता मोटिवेशनल स्पीकर एंव एंटरप्रेन्योरशिप मेंटॉर महेंद्र जोशी थे।
पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्राचार्य डॉ के पी गर्ग ने विद्यार्थियों को बताया कि स्टार्टअप में इंडिया को बहुत सम्मान के साथ देखा जा रहा है। इंडिया में 100 स्टार्टअप ऐसे हो गए है जो यूनिकोन है जिनकी वर्थ 1 बिलियन डॉलर से भी ज्यादा हैं। डॉ गर्ग ने कहा कि आपके स्टार्टअप में सोच और समझ का अहम रोल है। आपको ध्यान रखना होगा कि स्टार्टअप से समाज को किस तरह फेसिलिटी मिल रहीं है।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता महेंद्र जोशी ने पूनम का परिचय देते हुए कहा कि पूनम एक ऐसे फिजिकल चैलेंज से जीतीं है और हर दिन जीत रहीं है और आगे भी जीतती रहेंगी । पूनम की तारीफ में उन्होनें कहा कि आज के समय जहां लोग बड़े-बड़े कम्प्युटर्स पर काम करते है वहां पूनम सिर्फ एक मोबाईल पर काम करती है और इसके काम ने सभी को हिला के रखा हुआ है। पूनम ने “सुपर 10 विथ पूनम” के नाम से एक सीरीज की शुरूआत की है जिसमें वे हर क्षेत्र की हस्तियों का इंटरव्यू लेती है।
विद्यार्थी हमेशा हिम्मत रखें
मुख्य अतिथि के रूप में पूनम ने विद्यार्थियों को अपने संघर्ष के बारें में बताया। उन्होनें कहा कि मैनें हमेशा निगेटिव मोटिवेशन को पॉजीटिव मोटिवेशन में काउंट किया है। अपने प्लेसमेंट के दिनों को याद करते हुए पूनम ने कहा कि मैं रोज घर आकर रोती थी कि मेरा प्लेसमेंट नहीं हुआ मुझे कभी जॉब नहीं मिलेगी। लेकिन अगले दिन मैं उसी विश्वास के साथ उठती थी और इंटरव्यू के लिए खुद को तैयार करती थी। मैनें खुद को चैलेंज किया की कब तक हारुंगी और एक दिन मुझे जॉब मिली। अपनी इस बात से पूनम ने विद्यार्थियों को कहां कि कभी हिम्मत नहीं हारना चाहिए चाहे कैसी भी परिस्थिती सामने क्यों न आ जाए आपकी मेहनत का फल आपको एक दिन जरूर मिलता है।
कुछ नया करने की पहल
पूनम ने कहा कि वो कुछ नया करना चाहती थी,जिस कारण उन्हें जॉब भी छोड़ना पड़ी । पूनम ने Uddip Social Welfare Society के नाम से NGO की स्थापना की। जिसमें disabled person, Women Empowerment और Rural Development के लिए काम शुरू किया।कार्यक्रम के अंत में पूनम ने विद्यार्थियों से कहा कि हमेशा अपना Backplan जरूर रखें और रिस्क हमेशा कैलकुलेशन के साथ ले।
मोबाईल के जरिए प्रोडक्शन करती है पूनम
पूनम ने कहा कि मैं अपना सारा प्रोडक्शन MOJO( मोबाईल जर्नलिस्म) के जरिए करती हूं, जिसमें कैप्चरिंग, वीडियोग्राफी से लेकर एंडिटिंग भी मोबाईल के जरिए की जाती है। मेरे सुपर 10 विथ पूनम सीरीज का सारा काम मोबाईल के जरिए किया गया ।
कार्यक्रम का संचालन एसवी पॉलिटेक्निक कॉलेज के इनक्यूबेशन सेंटर के प्रभारी डॉ सुरेश सोनी ने किया। इस मौके पर विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष डॉ दीपक पालीवाल, डॉ भारती शर्मा, डॉ संजीव सक्सेना सहित कई छात्र-छात्राएं मौजूद रहें।