काम की खबर (Utility News)देश (National)शिक्षा/रोजगार (Education/Job)
Trending

PM Address To Student: PM मोदी ने विद्यार्थियों के लिए कहीं ये बड़ी बाते, पढ़ें यहां

दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में विद्यार्थियों से चर्चा

👆भाषा ऊपर से चेंज करें

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1 अप्रैल 2022 को राजधानी दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में ‘परीक्षा पर चर्चा’ कार्यक्रम के 5वें संस्करण में कक्षा 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों के साथ संवाद किया। तालकटोरा स्टेडियम में विभिन्न स्कूलों से आए करीब 1000 विद्यार्थी, उनके अभिभावक और शिक्षक उपस्थित रहे। इसके अलावा देशभर के शिक्षण संस्थानों में ‘परीक्षा पर चर्चा’ कार्यक्रम का लाइव प्रसारण हुआ और वीडियो क्रॉन्फ्रेंसिंग के जरिए विद्यार्थी, अभिभावक और शिक्षक इससे जुड़े।  प्रधानमंत्री ने शिक्षा, नौकरी, समाज, राजनीति, पर्यावरण जैसे मुद्दों पर विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया और छात्र-छात्राओं द्वारा ऐसे ही कई अलग-अलग मुद्दों पर पूछे गए सवालों का जवाब दिया।

प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स, गैजेट्स और गेमिंग के एडिक्शन पर बच्चों से कहा, दिन भर में कुछ पल ऐसे निकालिए, जब आप ऑनलाइन भी नहीं होंगे, ऑफलाइन भी नहीं होंगे बल्कि इनरलाइन होंगे। आज हम डिजिटल गैजेट्स के माध्यम से बड़ी आसानी से और व्यापक रूप से चीजों को प्राप्त कर सकते हैं. हमें इसे एक अपॉर्च्युनिटी मानना चाहिए, न कि समस्या।

प्रधानमंत्री ने नरेंद्र मोदी ने नई ‘राष्ट्रीय शिक्षा नीति’ का जिक्र करते हुए कहा कि हमें 21वीं सदी के अनुकूल अपनी सारी व्यवस्थाओं और सारी नीतियों को ढालना चाहिए। अगर हम अपनी नीतियों को समय के अनुसार बदलेंगे नहीं, तो हम ठहर जाएंगे और पिछड़ जाएंगे। पहले हमारे यहां खेलकूद एक एक्स्ट्रा एक्टिविटी माना जाता था। लेकिन इस नेशनल एजुकेशनल पॉलिसी में उसे शिक्षा का हिस्सा बना दिया गया है। हम खेलेंगे तभी खिलेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, मैं सबसे पहले परिजनों से और शिक्षकों से कहना चाहूंगा कि आप अपने सपने, जिन्हें आप पूरा नहीं कर पाए, उन्हें बच्चों पर थोपने का प्रयास न करें. हमारे बच्चों के विकास में यह बहुत बड़ी बाधा है। हर बच्चे की अपनी सामर्थ्य होती है। परिजनों, शिक्षकों के तराजू में वह फिट हो या न हो, लेकिन ईश्वर ने उसे किसी न किसी विशेष ताकत के साथ भेजा है। ये आपकी कमी है कि आप उसकी सामर्थ, उसके सपनों को समझ नहीं पा रहे हैं। आप अपने बच्चे की शक्ति, सीमाओं, रुचि और उसकी अपेक्षा को बारीकी से जानने का प्रयास करें।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने निराशा को कैसे दूर करें, इस पर कहा, मोटिवेशन का कोई इंजेक्शन नहीं होता है। खुद को जानना, अपन मन स्थिति का विश्लेषण करना बहुत जरूरी है। कौन सी बातें हैं जो आपको निराश करती हैं, उन्हें पहचानिए और खुद से उनको अलग करिए. फिर आप यह जानने का प्रयास करें कि कौन सी बातें आपको सहज रूप से प्रेरित करती हैं, उन्हें अपने पास रखें. लोगों​ कि सहानुभूति लेने से बचें, इससे कमजोरी आती है। जो वर्तमान को जान पाता है, जो उसे जी पाता है, उसे भविष्य में प्रश्नों का सामना नहीं करना पड़ता है।
प्रधानमंत्री मोदी ने विद्यार्थियों से कहा, कॉम्पिटिशन को हमें जीवन की सबसे बड़ी सौगात मानना चाहिए। अगर कॉम्पिटिशन ही नहीं है तो जिंदगी कैसी? सच में तो हमें कॉम्पिटिशन को इनवाइट करना चाहिए, तभी तो हमारी कसौटी होती है। कॉम्पिटिशन जिंदगी को आगे बढ़ाने का एक अहम माध्यम होता है, जिससे हम अपना इवैल्यूएशन भी कर सकते हैं। सिर्फ परीक्षा के लिए दिमाग खपाने के बजाए, खुद को योग्य, शिक्षित व्यक्ति बनाने के लिए, विषय का मास्टर बनने के लिए हमें मेहनत करनी चाहिए। फिर परिणाम जो मिलेगा, सो मिलेगा। Read More: ‘सच्चाई सामने लाना सिनेमा की जिम्मेदारी’- राम गोपाल वर्मा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना महामारी का जिक्र करते हुए कहा, जब हमने अपने बुजुर्गों, वयस्कों, युवाओं और स्कूली बच्चों के लिए टीकाकरण अभियान शुरू किया, तो सबने बड़ी तेजी के साथ आगे आकर अपना टीकाकरण कराया। यह अपने आप में बड़ी घटना है। हिंदुस्तान के लोगों ने अपने कर्तव्य का पालन किया. नागरिकों द्वारा यही कर्तव्य पालन आज देश की आन-बान-शान बढ़ाने का कारण बन गया है। जब आप अपने कर्तव्यों का पालन करते हैं, तो किसी के अधिकारों की रक्षा हो रही होती  है।

Tags

Related Articles

Back to top button
Close