Petrol-Diesel Price: महंगाई से थोड़ी राहत, एक्साइज ड्यूटी कम होने से देशभर में पेट्रोल-डीजल हुआ सस्ता
मोदी सरकार ने 1 अप्रैल 2014 से अब तक पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी में 13 बार बढ़ाई, लेकिन इसमें कटौती सिर्फ 5 बार हुई
👆भाषा ऊपर से चेंज करें
Petrol-Diesel Price: केंद्र सरकार ने महंगाई की मार झेल रही जनता को कुछ राहत देने की पहल की है। दरअसल, आसमान छू रही तेल कीमतों को लेकर हो रही किरकिरी से बचने के लिए मोदी सरकार (Narendra Modi Govt) ने अब पेट्रोल पर 8 रुपए प्रति लीटर और डीजल पर 6 रुपए प्रति लीटर एक्साइज ड्यूटी (Excise Duty) घटाने का ऐलान किया है।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को बताया कि इससे देशभर में पेट्रोल 9.50 रु. और डीजल 7 रु. सस्ता हो जाएगा। नई दरें रविवार से लागू हो गईं। कुछ दिन पहले ही मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने राज्यों को फ्यूल पर एक्साइज ड्यूटी कम करने की सलाह दी थी।
अब दिल्ली में पेट्रोल 95.91 रु. लीटर
फिलहाल केंद्र सरकार पेट्रोल पर 27.90 रुपए ड्यूटी वसूल कर रही थी, जो अब कटौती के बाद घटकर 19.90 रुपए हो गई है। इसी प्रकार डीजल पर एक्साइज ड्यूटी 21.80 रुपए थी, जो अब 15.80 रुपए हो गई है। अब दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल (Petrol Price in Delhi) 105.41 रु. के बजाय 95.91 रु. तो डीजल 89.67 रुपए में मिलेगा।
नवंबर 2021 में भी हुई थी कटौती
बता दें कि सत्ता में आने के बाद मोदी सरकार ने 1 अप्रैल 2014 के बाद से अब तक पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel Price) पर लगने वाली एक्साइज ड्यूटी में 13 बार बढ़ोतरी की है, लेकिन इसमें कटौती सिर्फ 5 बार की गई। सरकार ने आखिरी बार 3 नवंबर 2021 को एक्साइज ड्यूटी कम की थी। तब पेट्रोल पर 27.90 रु. और डीजल पर 21.80 रु. एक्साइज ड्यूटी के तौर पर कम किए गए थे।