काम की खबर (Utility News)दिल्ली-NCRदेश (National)
Trending

Petrol-Desile Price Hike: 7 दिन में छठी बार तेल कीमतें बढ़ीं, अब तक पेट्रोल 4 और डीजल 4.10 रु हुआ महंगा

आने वाले 1 महीने तक देश में लगातार पेट्रोल डीजल की कीमत में इजाफा हो सकता है।

👆भाषा ऊपर से चेंज करें

पेट्रोल डीजल की कीमतों में सोमवार को भी की बढ़ोतरी हुई है। इस हफ्ते में भी शुरुआत से ही पेट्रोल-डीजल की कीमत बढ़ाई गई है। अब तक महज 7 दिन में पेट्रोल डीजल के दाम में 4 और 4.10 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हो गई है। उधर खबर है कि आने वाले 1 महीने तक देश में लगातार पेट्रोल डीजल की कीमत में इजाफा हो सकता है।

मेरठ में ये हैं रेट

चुनाव खत्म होते ही कंपनियों ने धीरे-धीरे पेट्रोल-डीजल के दामों में बढोतरी शुरू कर दी है। बात की जाए मेरठ की तो मेरठ में सोमवार को पेट्रोल 99.38 रुपये का रेट रहा है।petrol

देश के प्रमुख शहरों में दाम

सोमवार को दाम में बढ़ोतरी के बाद राजधानी में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 99 रुपए 41 पैसे और एक लीटर डीजल की कीमत 90 रुपए 77 पैसे हो गई है।
  • मुंबई में पेट्रोल की कीमत 114 रुपए 19 पैसे और एक लीटर डीजल की कीमत 98 रुपए 50 पैसे हो गई है।
  • कोलकाता में पेट्रोल का दाम108.85 रुपए जबकि डीजल का दाम 93.92 रुपए प्रति लीटर है।
  • चेन्नई में भी पेट्रोल 108.18 रुपए प्रति लीटर तो डीजल 95.33 रुपए प्रति लीटर है।

21 मार्च तक दाम स्थिर बने थे

बता दें कि देश में पेट्रोल डीजल की कीमतों के आसमान छूने के चलते केंद्र की भाजपा सरकार को लगातार आमजन की नाराजगी झेलनी पड़ रही थी। ऐसे में 5 राज्यों में चुनावों को देखते हुए पहले केंद्र सरकार ने एक्साइज ड्यूटी घटाते हुए पेट्रोल डीजल में  राहत दी थी, उसके बाद राज्य सरकारों ने भी दाम घटाए थे। देश में आखिरी बदलाव 4 नवंबर को पेट्रोल डीजल की कीमतों में बदलाव हुआ था। उसके बाद से लगातार 21 मार्च तक ईंधन की कीमतें स्थिर बनी हुई थी।
22 मार्च को पेट्रोल और डीजल की कीमत में 80 पैसे प्रति लीटर का इजाफा किया गया। 23 मार्च को फिर 80-80 पैसे की बढ़ोतरी की गई थी। 24 मार्च को कीमतें स्थिर रहीं, जबकि 25 मार्च को फिर इसमें 80-80 पैसे की बढ़ोतरी कर दी गई। 26 मार्च को 50 पैसे बढ़ी है। 27 मार्च को 30 पैसे बढ़ा है। आज फिर इसमें इजाफा हो गया।
Tags

Related Articles

Back to top button
Close