PETROL-DEISEL PRICE HIKE: 2014 के बाद पेट्रोल-डीज़ल के दामों में हुई बेतहाशा बढ़ोतरी, देश के इन दो शहरों में सबसे महंगा
👆भाषा ऊपर से चेंज करें
नई दिल्ली. देश में लगातार पेट्रोल-डीज़ल और गैस के दामों में लगातार बढ़ोतरी हो रही हैं। भारतीय तेल विपणन कंपनियों 2 अप्रैल को डीज़ल-पेट्रोल के दामों में 80-80 पैसे की वृध्दि हूईं है। भारतीय तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के ताजा अपडेट के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में तेल की कीमत 102.61 रू. हो गई, वही डीजल के भाव 93.87 पर पहुच गए। पिछले 12 दिनों में 10 बार पेट्रोल-डीज़ल के दामों वृध्दि हूई है। राजस्थान के गंगानगर में पेट्रोल की कीमत 119.08 रूपये है। मध्यप्रदेश के बालाघाट में 117.32 रूपये पेट्रोल की कीमत है।
पेट्रोल-डीज़ल दाम में 2014 के बाद बढ़े
- 2014-15– पेट्रोल 66.09 रुपये प्रति लीटर, डीजल 50.32 रुपये प्रति लीटर
- 2015-16– पेट्रोल 61.41 रुपये प्रति लीटर, डीजल 46.87 रुपये प्रति लीटर
- 2016-17– पेट्रोल 64.70 रुपये प्रति लीटर, डीजल 53.28 रुपये प्रति लीटर
- 2017-18– पेट्रोल 69.19 रुपये प्रति लीटर, डीजल 59.08 रुपये प्रति लीटर
- 2018-19– पेट्रोल 78.09 रुपये प्रति लीटर, डीजल 69.18 रुपये प्रति लीटर
- 2019-20– पेट्रोल 71.05 रुपये प्रति लीटर, डीजल 60.02 रुपये प्रति लीटर
- 2020-21– पेट्रोल 76.32 रुपये प्रति लीटर, डीजल 66.12 रुपये प्रति लीटर
- 2021- पेट्रोल 95.85 रुपये प्रति लीटर, डीजल 86.75 रुपये प्रति लीटर
- 2 अप्रैल 2022- पेट्रोल 102.61 रुपये प्रति लीटर, डीजल 93.87 रुपये प्रति लीटर
वर्ष 2014 से लेकर अब तक पेट्रोल के दामों में 36.52 रू. की वृध्दि हुई है। वही डीज़ल 43.55रू. की वृध्दि हूई है। पेट्रोल-डीज़ल के दामों में वृध्दि से आम नागरिक परेशान है। वही कीमतों में वृध्दि को लेकर रूस-युक्रेन युध्द को बता रहे हैं। लेकिन जब युपी समेत 4 राज्यों में चुनाव थे। तब 117 दिनों तक पेट्रोल-डीज़ल के दाम स्थिर रहे। विपक्ष ने यह आशंका जताई थी की जैसे चुनाव खत्म होंगे तब पेट्रोल-डीजल के दामों में वृध्दि होगी। हालांकि अंतराष्ट्रीय बाजारो में कच्चे तेल की कीमतों में वृध्दि हुई है। Read More: श्रीलंका में गृह युध्द जैसे हालात, सेना की निगरानी में खुल रही दुकानें