शिक्षा/रोजगार (Education/Job)

NEP 2020: नई शिक्षा नीति के तहत UGC ने जारी कि नई रिसर्च Internship पॉलिसी, छात्रों को मिलेगा फायदा

UGC ने तय किया है कि रिसर्च इंटर्नशिप दो प्रकार की होगी। पहली इंटर्नशिप छात्र की रोजगार क्षमता बढ़ाने के लिए और दूसरी इंटर्नशिप छात्र की व्यक्तिगत शोध योग्यता विकसित करने के लिए होगी।

👆भाषा ऊपर से चेंज करें

UGC Research Internship draft guidelines: UGC ने तय किया है कि रिसर्च इंटर्नशिप दो प्रकार की होगी। पहली इंटर्नशिप छात्र की रोजगार क्षमता बढ़ाने के लिए और दूसरी इंटर्नशिप छात्र की व्यक्तिगत शोध योग्यता विकसित करने के लिए होगी।
UGC Research Internship Draft Guidelines: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने नई शिक्षा नीति की तर्ज पर उच्च शिक्षा और अनुसंधान संस्थानों में शिक्षकों और शोधकर्ताओं के साथ ‘रिसर्च इंटर्नशिप’ के लिए मसौदा दिशा-निर्देश तैयार किए हैं। आयोग ने तय किया है कि अनुसंधान इंटर्नशिप दो प्रकार की होगी। पहली इंटर्नशिप छात्र की रोजगार क्षमता बढ़ाने के लिए और दूसरी इंटर्नशिप छात्र की व्यक्तिगत शोध योग्यता विकसित करने के लिए होगी।

https://bit.ly/3IUw56o

दूसरे और चौथे वर्ष में इंटर्नशिप अनिवार्य

यूजीसी के नए नियमों के अनुसार, शैक्षणिक सत्र 2022-23 से जो चार वर्षीय डिग्री प्रोग्राम के सत्र शुरू होने जा रहे में उनमें दूसरे और चौथे साल में छात्रों को अनिवार्य रिसर्च इंटर्नशिप करनी होगी। नियमों के अनुसार, चार वर्षीय डिग्री पाठ्यक्रम का पहला साल पूरा होने पर कम से कम 10 क्रेडिट होने जरूरी हैं। इस प्रकार चार वर्षीय डिग्री प्रोग्राम के पूरा होने तक 40 क्रेडिट अंक होने चाहिए। जबकि चौथे वर्ष में रिसर्च क्षेत्र पर 10 क्रेडिट होने जरूरी होंगे।

जारी होगा रिसर्च पॉलिसी का ड्रॉफ्ट

यूजीसी की उच्च स्तरीय विशेषज्ञ समिति ने रिसर्च पॉलिसी को तैयार किया है। जल्द ही यूजीसी इस ड्रॉफ्ट रिसर्च पॉलिसी को राज्यों और विश्वविद्यालयों समेत रिसर्च संस्थानों को साझा करेगी। जहां अभी तक आईआईटी, एनआईटी, आईआईआईटी समेत एआईसीटीई के इंजीनियरिंग कॉलेजों के प्रोफेशनल प्रोग्राम के छात्र इंडस्ट्री में जाकर अपनी इंटर्नशिप करते थे, लेकिन रिसर्च एरिया के छात्रों के लिए कोई इंटर्नशिप पॉलिसी नहीं थी।

सभी छात्रों के लिए इंटर्नशिप अनिवार्य

अब चार वर्षीय डिग्री प्रोग्राम में रिसर्च एरिया के छात्र इंडस्ट्री के अलावा रिसर्च इंस्टीट्यूट, रिसर्च लैब, रिसर्च एंड डेवलेपमेंट इंस्टीट्यूट, किसी भी विश्वविद्यालय या कॉलेज के रिसर्च प्रोफेसर के अधीनस्थ अपनी इंटर्नशिप कर सकेंगे। यह इंटर्नशिप सभी रिसर्च क्षेत्र के छात्रों के लिए अनिवार्य होगी। इसमें एक हफ्ते में कम से कम 45 घंटे की रिसर्च को देने जरूरी होंगे। इस प्रकार कुल 10 हफ्तों में यह 450 घंटे होंगे। इसी के आधार पर सर्टिफिकेट और डिप्लोमा भी मिलेगा।

Tags

Related Articles

Back to top button
Close