ब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्य (State)

New Date: पंजाब विधानसभा चुनाव

अब पंजाब में 20 फरवरी को मतदान कराया जाएगा। पंजाब में विधानसभा चुनाव के लिए पहले 14 फरवरी को मतदान होना था

👆भाषा ऊपर से चेंज करें

चुनाव आयोग ने पंजाब में विधानसभा चुनाव के लिए नई तारीख की घोषणा कर दी है अब पंजाब में 20 फरवरी को मतदान कराया जाएगा। पंजाब में विधानसभा चुनाव के लिए पहले 14 फरवरी को मतदान होना था लेकिन राज्‍य सरकार और अन्य राजनैतिक पार्टियों ने चुनाव आयोग से चुनाव की तारीख को आगे बढ़ाने का अनुरोध किया था। जानकारी के लिए बता दें कि पंजाब की सभी 117 सीटों पर एक ही चरण में 14 फरवरी को मतदान होना था लेकिन अब मतदान की तारीख आगे बढ़ाकर 20 फरवरी कर दी गई है। 
 
पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर अनुरोध किया था कि 14 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीख को गुरु रविदास जयंती को ध्यान में रखते हुए कम से कम छह दिनों के लिए आगे बढ़ा दिया जाए। पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने पत्र में लिखा था कि अनुसूचित जाति समुदाय के प्रतिनिधियों, जिसमें पंजाब की आबादी का 32 प्रतिशत शामिल है, ने उन्हें बताया है कि रविदास जयंती की वजह से बड़ी संख्या में लोग 10 से 16 फरवरी को वाराणसी जाते हैं। ऐसी स्थिति में कई लोग विधानसभा चुनाव के लिए अपना वोट नहीं डाल पाएंगे, जो उनका संवैधानिक अधिकार है इसी वजह से ‌पंजाब में मतदान की तारीख में बदलाव करने का अनुरोध करते हैं।
भारतीय जनता पार्टी और कैप्टन अमरिंदर सिंह की पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस ने भी चुनाव आयोग को पत्र लिखकर पंजाब में 14 फरवरी को होने वाले मतदान को आगे बढ़ाने का अनुरोध किया था। पंजाब बीजेपी के महासचिव सुभाष शर्मा ने रविवार को मुख्य चुनाव आयुक्त को लिखे पत्र में कहा था, कि “राज्य में अनुसूचित जाति समुदाय सहित गुरु रविदास जी के अनुयायियों की अच्छी खासी संख्या है, जो यहां की आबादी का करीब 32 प्रतिशत है। इस पवित्र अवसर पर, लाखों लोग गुरपर्व मनाने के लिए उत्तर प्रदेश के बनारस जाएंगे। इसलिए उनके लिए मतदान प्रक्रिया में भाग लेना संभव नहीं होगा.”
 
आम आदमी पार्टी के पंजाब संगठन के प्रमुख भगवंत मान ने भी चुनाव आयोग से विधानसभा चुनाव की तारीख को आगे बढ़ाने के लिए आग्रह किया था। चुनाव आयोग ने सभी राजनैतिक पार्टी के अनुरोध पर विचार करते हुए पंजाब विधानसभा चुनाव की तारीख में बदलाव करते हुए 20 फरवरी को मतदान करवाने का फैसला लिया है।
-ओम कुमार 
आप चाहें तो यह खबरें भी पढ़ सकते हैं।👇

चुनावी रैलियों और रोड शो पर रोक बढ़ाईhttps://dainikindia24x7.com/ban-on-election-rallies-and-road-shows-increased/

400 सौ साल पुरानी प्रथा है “लोहड़ी”https://dainikindia24x7.com/400-hundred-years-old-custom-is-lohri/

🟢आप चाहें तो Play Store से हमारा एप्प dainikindia24x7 डाउनलोड कर सकते हैं।🟢

Related Articles

Back to top button
Close