photo galleryब्रेकिंग न्यूज़राज्य (State)सिटी टुडे /आजकल

NDMC के सदस्यों ने किया वृक्षारोपण

नई दिल्ली नगरपालिका परिषद के सदस्यों ने पुराना किला रोड पर पीपल के पौधों का वृक्षारोपण किया।

👆भाषा ऊपर से चेंज करें

नई दिल्ली क्षेत्र की हरियाली को बनाए रखने और उन्नत करने के उद्देश्य से, नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (NDMC), के सदस्यों कुलजीत सिंह चहल और गिरीश सचदेवा ने आज पुराना किला रोड पर इंडिया गेट से प्रगति मैदान के बीच पीपल के पौधों का वृक्षारोपण किया।

लुटियन दिल्ली होने के नाते दिल्ली अरावली और रायसीना हिल की सबसे पुरानी पर्वत श्रृंखला का हिस्सा है, मिट्टी की रूपरेखा के अनुसार यह बहुत उथले और चट्टानी टुकड़ों के रूप में यहां पीपल सबसे सफल और टिकाऊ पेड़ है। पीपल का पेड़ इस मिट्टी के प्रोफाइल के अनुरूप सबसे अच्छे विकल्पों में से एक है।
नई दिल्ली में पीपल की इस उपजाऊ खूबी के कारण यह मंदिर मार्ग, भगत सिंह मार्ग, कनॉट प्लेस के बाहरी सर्कल , मदर टेरेसा रोड, सरदार पटेल मार्ग, पंचशील मार्ग , भाई वीरसिंह मार्ग और शंकर रोड , केंद्रीय रिज से सटे कई सड़कों पर यह देखा जा सकता है।

आप चाहें तो यह खबरें भी पढ़ सकते हैं।👇👇

NDMC को मिले नए उपाध्यक्ष https://dainikindia24x7.com/ndmc-gets-new-vice-chairman/

आप चाहें तो Play Store से हमारा एप्प dainikindia24x7 डाउनलोड कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button
Close