NATA 2022: नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट इन आर्किटेक्चर के आवेदन की अंतिम तारीख आज,जल्द करें अभ्यर्थी
नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट इन आर्किटेक्चर का आयोजन काउंसिल ऑफ आर्किटेक्चर की ओर से किया जा रहा है। जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में सफल होंगे उन्हें बीआर्क (B.Arch) के पाठ्यक्रमों में प्रवेश दिया जाएगा।

👆भाषा ऊपर से चेंज करें
NATA 2022: नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट इन आर्किटेक्चर यानी NATA 2022 के लिए आवेदन की आखिरी तारीख सोमवार 23 मई,2022 को है। जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होने के इच्छुक हैं और अब तक अपना आवेदन नहीं पूरा कर पाएं हैं,वह नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट इन आर्किटेक्चर के लिए आधिकारिक वेबसाइट nata.in पर जाकर अपना आवेदन जल्द से जल्द पूरा कर लें। इसके बाद उम्मीदवारों को आवेदन का दूसरा मौका नहीं मिलेगा।
बीआर्क के पाठ्यक्रम में मिलेगा प्रवेश
नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट इन आर्किटेक्चर का आयोजन काउंसिल ऑफ आर्किटेक्चर की ओर से किया जा रहा है। जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में सफल होंगे उन्हें बीआर्क (B.Arch) के पाठ्यक्रमों में प्रवेश दिया जाएगा। सत्र 2022-23 के लिए इस परीक्षा का आयोजन तीन बार में किया जाएगा।
- सत्र एक की परीक्षा-12 जून, 2022
- सत्र दो की परीक्षा-7 जुलाई, 2022
- सत्र तीन की परीक्षा- 7 अगस्त, 2022
कैसे करें आवेदन?
उम्मीदवार अपना आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए आसान से दिसा-निर्देशों का पालन करें।
- सबसे पहले उम्मीदवार NATA की आधिकारिक वेबसाइट nata.in पर जाएं।
- अब होम पेज पर दिखाई दे रहे NATA 2022 Registration के लिंक पर क्लिक करें।
- अब आप एक नए पेज पर आ जाएंगे।
- यहां अपना पंजीयन करें और फिर लॉगिन करें।
- अब आवेदन पत्र को भरें और जरूरी दस्तावेजों को अपलोड करें।
- अब आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट करें।
- आगे की जरूरत के लिए आवेदन पत्र को डाउनलोड कर के इसका प्रिंट निकलवा लें।
आवेदन शुल्क
एनएटीए 2022 रजिस्ट्रेशन के दौरान उम्मीदवारों को वास्तुकला परिषद द्वारा निर्धारित परीक्षा शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा। परिषद द्वारा प्रवेश परीक्षा का आयोजन तीन सेशन में आयोजन किए जाने की घोषणा की गई है। जो उम्मीदवार कोई भी एक टेस्ट में सम्मिलित होना चाहते हैं उन्हें 2000 रुपये का शुल्क भरना होगा। महिलाओं,एससी/एसटी/दिव्यांग उम्मीदवारों और ट्रांसजेंडर के लिए शुल्क 1500 रुपये है। वहीं, किसी भी दो टेस्ट के लिए शुल्क 4000 रुपये और उपरोक्त उम्मीदवारों के लिए 3000 रुपये है। इसी प्रकार,तीनों टेस्ट के लिए 5400 रुपये और उपरोक्त उम्मीदवारों के लिए शुल्क 4050 रुपये है।
वास्तुकला परिषद ने जारी किया नया शेड्यूल
दूसरी तरफ, वास्तुकला परिषद द्वारा एनएटीए 2022 के आयोजन के लिए नई तारीखों का ऐलान हाल ही में 11 मई को किया। परिषद के नोटिस के अनुसार सेशन 1 का आयोजन 12 जून को किया जाएगा। वहीं, सेशन 2 और सेशन 3 की तारीखों को बदलकर क्रमश 7 जुलाई और 7 अगस्त कर दिया है। पहले इन दोनो सेशन का आयोजन 3 और 24 जुलाई को किया जाना निर्धारित किया गया था।