photo galleryदेश (National)धर्म/समाजब्रेकिंग न्यूज़सिटी टुडे /आजकलहेल्थ/फूड
गुरु हरिक्रिशन साहिब जी के प्रकाश पर्व को समर्पित “नानक एड” ने लगाया रक्तदान शिविर
"नानक एड" के रक्त दान शिविर में 125 लोगों ने रक्तदान किया
👆भाषा ऊपर से चेंज करें
रक्त दान करके स्वास्थ्यवर्धक समाज के लक्ष्य को पुरा करने की कोशिश करनी चाहिए : जीके
गुरु हरिक्रिशन साहिब जी के प्रकाश पर्व को समर्पित ‘नानक एड’ द्वारा गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा, ग्रेटर कैलाश पहाड़ी वाला के सहयोग से आज रक्तदान शिविर लगाया गया। कोरोना महामारी की तीसरी लहर की आहट के बीच स्वास्थ्य सेवाओं को चरमराने से बचाने के उद्देश्य को लेकर दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पूर्व अध्यक्ष मनजीत सिंह जीके ने इस आयोजन को सफल बनाने के लिए स्वयं भी रक्त दान किया। शहीद भगत सिंह सेवादल के प्रमुख जतिंदर सिंह शंटी के नेतृत्व में गुरु तेग बहादर अस्पताल के ब्लड बैंक के डाक्टरों तथा टैक्नीशियनों ने पूर्ण जांच के बाद ही रक्त दान के इच्छुक लोगों को रक्त दान की मंजूरी दी। इस मौके बोलते हुए जीके ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर के समय जो भयावह हालात पैदा हुए थे, वो दुबारा ना हो, इसको लेकर नानक एड तथा पहाड़ी वाला गुरुद्वारा कमेटी फिक्रमंद हैं। इसलिए अलग-अलग वैक्सीन कैंपों के तहत लगभग 5000 लोगों को संगतों के सहयोग से फ्री वैक्सीन लगाई गई है। इसी के साथ लाकडाउन के समय हमने यहां लगातार आक्सीजन का लंगर लगा कर रखा था, हमारे सेवादार पंजाब और उत्तराखंड से लाईनों में लगकर पुलिस के डंडे खाकर आक्सीजन लाते थे, जिसे बिना किसी के सिफारिश के सभी को दिया जाता था। जीके ने कहा कि मानवता की सेवा करने के लिए नानक एड का यह सुंदर प्रयास है। सभी को रक्त दान करके स्वास्थ्यवर्धक समाज के लक्ष्य को पुरा करने की कोशिश करनी चाहिए।
शंटी ने कोरोना काल के दौरान श्मशान घाटों में शवों के संस्कारों के समय अपनों के द्वारा मुंह मोड़ने के सच को उजागर करते हुए अपने द्वारा किए गए कार्यों का हवाला दिया। जीके ने शंंटी को पद्म श्री तथा डिजास्टर मैनेजमेंट में डाक्ट्रेट मिलने पर बधाई भी दी। गुरुद्वारा पहाड़ी वाला के अध्यक्ष एच.एस. दुग्गल, महासचिव गुलशन बीर सिंह, माता गुजरी स्कूल के चेयरमैन बलबीर सिंह कोहली, माता गुजरी मेडिकल सेंटर के चेयरमैन नवीन पाल सिंह भंडारी, दिल्ली कमेटी सदस्य चमन सिंह, परमजीत सिंह राणा, हरजिंदर सिंह, हरजीत सिंह जीके तथा जागो पार्टी के कई नेताओं ने इस अवसर पर पहुंचकर रक्तदान करने वालों का हौसला बढ़ाया। इस मौके कुल 151 लोगों ने अपने आप को स्वैच्छिक रक्तदान के लिए प्रस्तुत किया, लेकिन रक्तदान के लिए 125 लोग फिट पाए गए।