राजनीतिराज्य (State)
Trending

निकाय चुनाव: भोपाल के वार्ड 52 की मजबूत प्रत्याशी हैं निर्मला गणेश सिंह ठाकुर

जिला कार्यकारिणी से भेजे जाने वाले तीन नामों में निर्मला गणेश सिंह ठाकुर का नाम भी शामिल।

👆भाषा ऊपर से चेंज करें

दैनिक इंडिया, रिपोर्टर (भोपाल). मध्य प्रदेश में निकाय चुनावों के ऐलान के बाद महापौर और पार्षद के टिकट पाने के लिए प्रत्याशी अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं। राजधानी भोपाल के नगर निगम चुनाव में यहां के वार्ड 52 से प्रबल दावेदारी की है निर्मला गणेश सिंह ठाकुर ने। जानकारी के मुताबिक जिला कार्यकारिणी से भेजे जाने वाले तीन नामों में उनका नाम भी शामिल है।

Open Free Demat Account

निर्मला के पति गणेश ठाकुर भाजपा के पुराने और कद्दावर नेता है। किसान पुत्र कल्याण संघ बनाकर गणेश ठाकुर ने वीडीए की मिसरोद फेस वन योजना में किसानों के लिए लड़ाई लड़ी और उन्हें उनका हक दिलवाया। इसके अलावा बावड़िया कला के श्मशान घाट को भू माफियाओं के कब्जों से मुक्त करवाकर उसका नवीनीकरण भी किया। दिव्यांगों को ट्राई साइकिल बांटी, बावड़िया कला जाने वाली मुख्य मार्ग की जर्जर सड़क का निर्माण खुद के खर्चे पर करवाया।

nirmala thakur

गणेश बावड़िया कला स्थित श्रीराम मंदिर में टीन शैड के निर्माण से लेकर प्रतिवर्ष रामलीला और भागवत कथा का भी आयोजन करवाते हैं। उनके हर कार्य में उनकी पत्नी निर्मला ठाकुर ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेती हैं। इन्हीं सामाजिक कार्यों को देखते हुए वार्ड 52 से निर्मला का टिकट मिलना लगभग तय है।

 

Tags

Related Articles

Back to top button
Close