निकाय चुनाव: भोपाल के वार्ड 52 की मजबूत प्रत्याशी हैं निर्मला गणेश सिंह ठाकुर
जिला कार्यकारिणी से भेजे जाने वाले तीन नामों में निर्मला गणेश सिंह ठाकुर का नाम भी शामिल।

👆भाषा ऊपर से चेंज करें
दैनिक इंडिया, रिपोर्टर (भोपाल). मध्य प्रदेश में निकाय चुनावों के ऐलान के बाद महापौर और पार्षद के टिकट पाने के लिए प्रत्याशी अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं। राजधानी भोपाल के नगर निगम चुनाव में यहां के वार्ड 52 से प्रबल दावेदारी की है निर्मला गणेश सिंह ठाकुर ने। जानकारी के मुताबिक जिला कार्यकारिणी से भेजे जाने वाले तीन नामों में उनका नाम भी शामिल है।
निर्मला के पति गणेश ठाकुर भाजपा के पुराने और कद्दावर नेता है। किसान पुत्र कल्याण संघ बनाकर गणेश ठाकुर ने वीडीए की मिसरोद फेस वन योजना में किसानों के लिए लड़ाई लड़ी और उन्हें उनका हक दिलवाया। इसके अलावा बावड़िया कला के श्मशान घाट को भू माफियाओं के कब्जों से मुक्त करवाकर उसका नवीनीकरण भी किया। दिव्यांगों को ट्राई साइकिल बांटी, बावड़िया कला जाने वाली मुख्य मार्ग की जर्जर सड़क का निर्माण खुद के खर्चे पर करवाया।
गणेश बावड़िया कला स्थित श्रीराम मंदिर में टीन शैड के निर्माण से लेकर प्रतिवर्ष रामलीला और भागवत कथा का भी आयोजन करवाते हैं। उनके हर कार्य में उनकी पत्नी निर्मला ठाकुर ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेती हैं। इन्हीं सामाजिक कार्यों को देखते हुए वार्ड 52 से निर्मला का टिकट मिलना लगभग तय है।