राजनीति
Modi’s Guarantee: प्यार के इस कर्ज को चुकाने में मोदी कोई कसर नहीं छोड़ेगा -प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर में 6400 करोड़ रुपए के विकास परियोजनाओं का लोकार्पण किया, 1000 युवाओं को Job Letter भी दिया
👆भाषा ऊपर से चेंज करें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानि गुरुवार 7 मार्च को जम्मू-कश्मीर दौरे पर पहुंचे। उन्होंने श्रीनगर के बख्शी स्टेडियम में ‘विकसित भारत, विकसित जम्मू-कश्मीर’ कार्यक्रम के तहत 6400 करोड़ रुपए की 53 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण किया। इसके साथ ही 1000 युवाओं को जॉब लेटर भी प्रदान किए गए। इस दौरान केंद्रीय मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह, जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा भी मौजूद रहे। आर्टिकल 370 हटने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की यह पहली जम्मू-कश्मीर यात्रा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने श्रीनगर के बख्शी स्टेडियम में आए हुए लोगों को संबोधित किया।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने सम्बोधन में कहा कि “जम्मू-कश्मीर परिवारवाद और भ्रष्टाचार का भुक्तभोगी रहा है। यहां J&K बैंक में अपने नाते-रिश्तेदारों और भाई-भतीजों को भरकर इन परिवारवादियों ने बैंक की कमर तोड़ दी थी। हमने बैंक को 1 हजार करोड़ की मदद देना तय किया। जो डूबने वाला बैंक था, आज उसका मुनाफा 1700 करोड़ रुपए तक पहुंच रहा है। कांग्रेस और उसके साथियों ने दशकों तक आर्टिकल 370 के नाम पर जम्मू-कश्मीर और देश को गुमराह किया। आज जम्मू-कश्मीर में सारे रिकॉर्ड टूट रहे हैं। अकेले 2023 में ही 2 करोड़ से ज्यादा पर्यटक यहां आए हैं।”
जम्मू कश्मीर के लोगों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि “धरती के स्वर्ग पर आने का ये अहसास अनुभूति के शब्दों से परे है। मैं ये मेहनत आपका दिल जीतने के लिए कर रहा हूं और आगे भी यह कोशिश जारी रहेगी। यह मोदी की गारंटी है। ये वो जम्मू-कश्मीर है जिसके लिए श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने बलिदान दिया। इसकी आंखों में भविष्य की चमक है। चुनौतियों को पार करने का हौसला है। आपके ये मुस्कुराते चेहरे देख रहे है। 140 करोड़ देशवासी सुकून महसूस कर रहे हैं।”
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जम्मू कश्मीर वासियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि “आपके इतनी बड़ी तादाद में आने से मैं जितना खुश हूं, उतना ही कृतज्ञ हूं। प्यार के इस कर्ज को चुकाने में मोदी कोई कसर नहीं छोड़ेगा। 2014 के बाद से मैं जो मेहनत कर रहा हूं, आपका दिल जीतने की कोशिश कर रहा हूं। देख रहा हूं कि कोशिश सही दिशा में जा रही है। मैं मन की बात में अक्सर जम्मू-कश्मीर के बारे में बात करता हूं। कमल के फूल के साथ जम्मू कश्मीर का गहरा नाता है। आज जम्मू कश्मीर के हर जिले में खेल की सुविधआएं बढ़ाई जा रही है। यहां की झीलों में जगह-जगह कमल देखने को मिलते हैं. 50 साल पहले बने जम्मू कश्मीर क्रिकेट एशोसिएशन के लोगो में भी कमल है। ये सुखद संयोग है या कुदरत का कोई इशारा कि भाजपा का चिन्ह भी कमल है और कमल के साथ तो जम्मू कश्मीर का गहरा नाता है।”
प्रधानमंत्री मोदी ने जम्मू कश्मीर को ब्रांड बताते हुए कहा कि “जम्मू-कश्मीर अपने आप में ब्रांड है। यहां केसर, सेब, मेवे, चेरी होता है। अगले 5 साल में जम्मू-कश्मीर के कृषि सेक्टर में विकास होगा। बागवानी और किसान विकास में मदद मिलेगी। रोजगार के अवसर मिलेंगे। जब इरादे नेक हों, संकल्प को सिद्ध करने का जज्बा हो तो फिर नतीजे भी मिलते हैं। पूरी दुनिया ने देखा कि कैसे जम्मू-कश्मीर में जी-20 का शानदार आयोजन हुआ। आज जम्मू-कश्मीर में सारे रिकॉर्ड टूट रहे हैं।”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू कश्मीर में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि एक जमाना था जब देश में जो कानून लागू होते थे वे कश्मीर में नहीं लागू हो पाते थे। एक जमाना था जब गरीब कल्याण की योजनाएं पूरे देश में लागू होती थी लेकिन जम्मू-कश्मीर के मेरे भाई बहन उनका लाभ नहीं ले पाते थे। अब देखिए वक्त ने कैसे करवट बदली है। आज श्रीनगर से आपके साथ ही पूरे भारत के लिए योजनाओं को आरंभ हुआ है।
-ओम कुमार
और खबरें पढ़ने के लिए यहां Click करें:– https://dainikindia24x7.com/enthusiasm-among-devotees-to-get-a-glimpse-of-ram-lala-free-tours-organized-16706-2/ आप चाहें तो अपने मोबाइल पर Play Store से हमारा DAINIK INDIA 24X7 ऐप्प डाउनलोड कर सकते हैं। और X (Twitter) पर हमें follow भी कर सकते हैं।