चुनाव (Election)देश (National)राजनीति
Trending
Modi Ka Parivar: भाजपा की सोशल मीडिया पर नई मुहिम की शुरुआत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को तेलंगाना के अदिलाबाद में एक विशाल जनसभा को संबोधित कर रहे थे

👆भाषा ऊपर से चेंज करें
भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने सोशल मीडिया पर ‘मोदी का परिवार’ मुहिम शुरू कर दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को तेलंगाना के अदिलाबाद में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए आरजेडी (RJD) प्रमुख लालू प्रसाद यादव के द्वारा की गई परिवार वाली टिप्पणी पर पलटवार करते हुए कहा कि “विपक्षियों ने मेरे परिवार को लेकर मुझ पर निशाना साधा, लेकिन अब पूरा देश बोल रहा है कि ‘मैं हू मोदी का परिवार’। परिवारवादी पार्टी के चेहरे अलग हो सकते हैं, लेकिन चरित्र एक ही होता है। दो चीजें पक्की हैं। इनके चरित्र में झूठ और दूसरा लूट।”
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि अब पूरा देश बोल रहा है कि ‘मैं हू मोदी का परिवार’।
इसके बाद भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सहित बीजेपी के कई प्रमुख नेताओं ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के बायो में “मोदी का परिवार” लिख दिया।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आगे अपने सम्बोधन में कहा कि “टीआरएस (तेलंगाना राष्ट्र समिति), बीआरएस (भारत राष्ट्र समिति) बन गई, लेकिन इससे तेलंगाना के लिए कुछ भी नहीं बदला। अब कांग्रेस इस क्षेत्रीय दल की जगह पर सत्ता में आई है लेकिन ‘कुछ नहीं होने वाला’ है। मेरा जीवन एक खुली किताब की तरह है। देश के लोग इसके बारे में जानते हैं। बचपन में जब मैंने घर छोड़ा था, तो एक सपना लेकर निकला था कि देशवासियों के लिए जीऊंगा। इस देश के 140 करोड़ लोग मेरा परिवार हैं, मेरा भारत मेरा परिवार।”

वंही पश्चिमी दिल्ली से लोकसभा सांसद प्रवेश साहिब सिंह ने सोमवार को अपने निवास पर “हम है मोदी का परिवार” कैंपेन की शुरुआत की। इस अवसर पर मंजिंदर सिंह सिरसा, तजिंदर पाल सिंह बग्गा व अन्य नेता एवं कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।
सांसद प्रवेश साहिब सिंह ने कहा कि “प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का 140 करोड़ भारतवासियों का परिवार है उन्होंने अपना पूरा जीवन राष्ट्र सेवा में खपा दिया इसलिए देश का हर व्यक्ति आज एक स्वर में कह रहा है ‘में हूँ मोदी का परिवार’। हम इस कैंपेन की शुरुआत कर रहे हैं। हम दिल्ली में हर जगह इसका प्रचार करेंगे।”

भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अभिषेक कृष्ण दूबे ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ‘मोदी का परिवार’ बायो में लिखा।
उन्होंने मोदी का परिवार कम्पेन पर बोलते हुए कहा कि “परिवरवाद पर चर्चा इस चुनाव में केंद्र में रहेगी। वहीं ‘एक व्यक्ति तय कर दे मेरा बेटा ही मेरी पार्टी संभालेगा, वहीं मेरा उतराधिकारी होगा, लोकतंत्र में ऐसा नहीं होना चाहिए’। देश में से परिवारवाद समाप्त होना चाहिए, मेरिट पर ही चुनाव होना चाहिए, चाहे आप कितने भी बड़े परिवार के सदस्य हो। भारतीय जनता पार्टी परिवारवाद के खिलाफ सबसे बड़ा उदाहरण है कि आज अपनी मेहनत और क्षमता से गरीब, चाय बेचने वाले नरेंद्र मोदी इस देश के प्रधानमंत्री बन सकते है।”

जानकारी के लिए बता दें कि ‘मैं हूं मोदी का परिवार’ की ही तरह साल 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी नेताओं ने ‘मैं भी चौकीदार’ की मुहिम चलाई थी। इस दौरान BJP नेताओं के साथ-साथ पार्टी के फालोअर्स ने भी सोशल मीडिया अकाउंट के हैंडल्स पर अपने नाम के आगे ‘मैं भी चौकीदार’ लिख दिया था। उसी तरह इस बार के लोकसभा चुनाव से पहले ‘मैं हूं मोदी का परिवार’ कम्पेन चलना शुरू हो गया है।
-ओम कुमार
और खबरें पढ़ने के लिए यहां Click करें:– https://dainikindia24x7.com/not-my-name-the-lotus-flower-should-be-my-identity-bansuri-swaraj-16668-2/ आप चाहें तो अपने मोबाइल पर Play Store से हमारा DAINIK INDIA 24X7 ऐप्प डाउनलोड कर सकते हैं। और X (Twitter) पर हमें follow भी कर सकते हैं।