खेल(Sport)
Trending

MI VS RR: सुर्यकुमार यादव खेलेंगे इस सीज़न का पहला मैच, ये हो सकता दोनो टीमों का प्लेइंग इलेवन

👆भाषा ऊपर से चेंज करें

IPL2022.सीज़न का नौवां मैच मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा। इस सीज़न में मुंबई की टीम कुछ ख़ास कमाल नहीं कर पाई है। वही राजस्थान की टीम कमाल का प्रदर्शन कर रही है। वही कप्तान रोहित शर्मा अपनी टीम को जीत की पटरी लाना चाहेंगे वहीं राजस्थान की टीम लय बरकरार रखना चाहेगी।

वहीं राजस्थान की टीम इस टूर्नामेंट की सबसे मजबूत और संतुलित टीमों में से एक है। टीम की बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों बेहद मजबूत है। हालांकि बल्लेबाजों के पास अनुभव की थोड़ी कमी है, लेकिन गेंदबाजों के पास खासा अनुभव है। इसी वजह से हैदराबाद के खिलाफ हर गेंदबाज ने शानदार खेल दिखाया और अपनी टीम को विजेता बनाया। ट्रेंट बोल्ट के साथ प्रसिद्ध कृष्णा तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी संभालते हैं। वहीं युजवेंद्र चहल और रविचंद्रन अश्विन मजबूत स्पिन आक्रमण बनाते हैं।


राजस्थान की टीम में जोश बटलर और संजू सैमसन जैसे अनुभवी बल्लेबाज भी हैं, लेकिन यशस्वी जायसवाल और देवदत्त पडीक्कल के पास बड़े मैचों का ज्यादा अनुभव नहीं है। हालांकि, हेटमेयर इस टीम को मजबूती प्रदान करते हैं। नाथन कुल्टर नाइल पिछले मैच में अपना आखिरी ओवर पूरा नहीं कर सके थे। उनके फिट न रहने पर जेम्स नीशम को मौका दिया जा सकता है। इसके अलावा राजस्थान की टीम में कोई बदलाव होने की संभावना नहीं है। Read More: IRCTC ने रेल यात्रियों के लिए बड़ा ऐलान, पहले यात्रा फिर भुगतान, ऐसे करें बुकिंग

मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग-11
रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, कीरोन पोलार्ड, टिम डेविड, डेनियल सैम्स, मुरुगन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, टाइमल मिल्स, बासिल थम्पी।

राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग-11
जोस बटलर (विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, जेम्स नीशम / नाथन कुल्टर-नाइल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल और प्रसिद्ध कृष्णा।

Tags

Related Articles

Back to top button
Close