Supreme Court के बाहर अधेड़ ने खुद को आग लगाई, वायरल वीडियो में बोला- भूख से मर रहा परिवार
सुप्रीम कोर्ट के बाहर बीते 6 महीने में आत्मदाह की दूसरी घटना, पिछले साल अगस्त में महिला और पुरुष ने भी खुद को लगाई थी आग
👆भाषा ऊपर से चेंज करें
नई दिल्ली. सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के बाहर शुक्रवार दोपहर को एक अधेड़ ने आत्मदाह का प्रयास किया। लेकिन कोर्ट परिसर के बाहर तैनात पुलिस (Delhi Police) के जवानों ने वक्त रहते आग पर काबू पा लिया और उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया। इस घटना से जुड़ा एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें आग लगाने वाला 50 साल का व्यक्ति अपनी आर्थिक परेशानियों को बयां करता दिखाई दे रहा है। हालांकि, पुलिस अभी इस मामले में ज्यादा जानकारी हासिल करने में जुटी है।
जानकारी के मुताबिक, आत्मदाह की कोशिश करने वाला शख्स नोएडा का रहने वाला है। वह दोपहर करीब ढाई बजे सुप्रीम कोर्ट के बाहर पहुंचा था। जहां उसने खुद को आग के हवाले कर लिया। उसे जलता देख तुरंत वहां खड़े दो पुलिसकर्मियों ने अधेड़ के कपड़े फाड़ कर आग बुझाई। इसके बाद पुलिस ने उसे अस्पताल भर्ती कराया।
क्या है वायरल वीडियो में?
इस घटनाक्रम के वक्त वहां खड़े एक राहगीर ने अपने मोबाइल में पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना लिया। जब पुलिस सड़क पर पड़े और रोते हुए अधेड़ की मदद कर रही थी। आग लगाने वाले शख्स कह रहा है- “मैं एक बहुत ही गरीब परिवार से हूं। मेरा परिवार भूख से मर रहा है”।
अभी जानकारी जुटा रही पुलिस
पुलिस ने कहा कि आग लगाने वाला व्यक्ति सुप्रीम कोर्ट आया था, वह अपने जीवन में पहले से कुछ समस्याओं का सामना कर रहा है। हालांकि, अभी तक उससे विस्तार से बात नहीं की गई है। डॉक्टरों से बात कर उसके बयान दर्ज किए जाएंगे।
6 महीने में कोर्ट के बाहर दूसरी घटना
बता दें कि इस घटना से पहले भी अगस्त, 2021 में 24 वर्षीय महिला और पुरुष ने सुप्रीम कोर्ट के बाहर खुद को आग लगाई थी। दोनों को गंभीर हालत में राममनोहर लोहिया अस्पताल भर्ती कराया गया था, जहां हफ्तेभर इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई थी। महिला का आरोप था कि 2019 में उसके साथ दुष्कर्म किया गया था।