Crime News: बच्चों के सामने गर्भवती पत्नी की गला रेतकर हत्या, आरोपी ने काबूला जुर्म
सोमवार के सुबह मेरठ के खरखौदा में एक युवक ने अपनी पत्नी की गला काट कर हत्या कर दी, इस घटना के बाद गांव में हड़कंप मच गया है। हालांकि आरोपी ने खुद को सरेंडर का दिया है।


क्या है पूरा मामला
खरखौदा के तिहाई कस्बा के वार्ड 10 का निवासी विनोद उर्फ मुरली पुत्र परमा ने सोमवार सुबह अपनी पत्नी से झगड़ा करते हुए बच्चों के सामने ही दरांती से पत्नी के गर्दन, हाथ व सिर पर व शरीर के अन्य हिस्सों पर कई वार कर हत्या कर दी। हत्या के आरोपी हत्या में प्रयुक्त दरांती को रास्ते में ही फेंक थाने पहुंच गया और पुलिस के सामने अपना जुर्म कुबूल कर लिया। आपको बता दें पत्नी पूनम (30) आठ माह की गर्भवती भी थी। दोनों के बीच दो बच्चे बेटा बबलू (5) व बेटी रूबी (3) है जो कि घटना स्थल पर मौजूद थे। Read More.Reliance plan: जियो फाइबर के प्लान में अब मिलेगा एंटरटेनमेंट का तड़का, “एंटरटेनमेंट बोनांजा” लॉन्च
पुलिस जांच में जुटी
सूचना पाते ही घटना स्थल पहुंची पुलिस फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाकर व हत्या में प्रयुक्त हथियार को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आरोपी के दोनों बच्चे बबलू (5) व बेटी रूबी (3) भी हत्या के समय मौके पर ही थी। वहीं चचेरे भाई ने उसे रोकने का प्रयास किया तो उसने उस पर भी वार किया। हालांकि अभी इस मामले में कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई है।