New Delhi: मां कालका का पिंडी स्वरूप मोतिबाग के राम मन्दिर में हुआ स्थापित
👆भाषा ऊपर से चेंज करें
नई दिल्ली: लोगों ने नाचते गाते कालका माई का जयकारा लगाते हुए मां कालका का पिंडी स्वरुप स्थापित किया। दिल्ली ही नहीं देशभर में मां कालका के लिए लोगों मे आस्था है। रोजाना हजारों लोग मां कालका के दर्शन के लिए आते हैं। मान्यता है कि मां कालका एक सिद्ध पीठ देवी हैं और जो कोई भी उनसे कोई मनोकामना मांगता है वो पूरी होती है। जिसके कारण यहां भक्तों की ताँता लगा रहता है। जिस तरह से पिछले दो सालों से कोरोना के कारण सभी मन्दिर बन्द रहे औऱ कभी कभी मंदिरों को खोला जा रहा था, लेकिन कोविड गाइडलाइन के कारण सीमित भक्तों को ही आने की अनुमति दी जाती रही है।
मां के पिंडी स्वरूप को गांव मे घुमाया
वहीं भक्त मां के दर्शन नहीं कर पाते रहे थे, इसी आस्था के कारण मोती बाग गांव के राम मन्दिर मे वहाँ के भक्तों के द्वारा मां कालका के पिंडी स्वरूप की स्थापना मोती बाग राम मंदिर में की गयी। जिससे लोग आसानी से रोजाना मां के दर्शन कर सकेंगे। भक्तों ने नाचते गाते एवं जयकारा लगाते हुए मां के पिंडी स्वरूप को गांव मे घुमाया और फिर पूरे विधि विधान से राम मन्दिर मे मां के पिंडी स्वरूप को स्थापित किया। उसके बाद यहाँ पर भजन कीर्तन और भंडारे का भी आयोजन किया।
इस मौके पर पूर्व विधायक अनील शर्मा और पार्षद मनीष अग्रवाल समेत सैकड़ों भक्त कार्यक्रम मे शामिल हुए। पूर्व विधायक अनील शर्मा ने कहा कि ये हमारे गांव के लिए बड़े हीं सौभाग्य की बात है कि गांव के राम मन्दिर मे मां कालका की पिंडी स्वरूप की स्थापना हुई है। अब यहां के श्रद्धालुओं को मां के दर्शन के लिए दूर नहीं जाना होगा। अब वो आराम से यहीं पर रोजाना दर्शन कर पाएंगे। इस अवसर पर राजापुरी धाम से दीपांशु भारद्वाज हिमांशु भारद्वाज सहित अन्य भक्त मां का आशीर्वाद लेने पहुंचे।