काम की खबर (Utility News)देश (National)
Trending

LPG Cylinder Price: महंगाई का सिलसिला जारी, घरेलू सिलिंडर 50 रुपये महंगा, दिल्ली में अब दाम ₹999.50

👆भाषा ऊपर से चेंज करें

नई दिल्ली: घरेलू एलपीजी गैल सिलेंडर की कीमत में शनिवार को फिर 50 रुपये की बढ़ोतरी कर दी गई है। नई कीमत के बाद दिल्ली में अब 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू सिलेंडर की कीमत  999.50 रुपये हो गई है। सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी ऐसे समय में हुई है जब देश में पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से लोग पहले से ही परेशान हैं।  एलपीजी की कीमतों में बढ़ोतरी से भारत में आम आदमी की परेशानी और बढ़ेगी।

22 मार्च को बढ़े थे 50 रुपये दाम
पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के बाद पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस के दामों में लगातार बढ़ोतरी की जा रही है।  बीते 22 मार्च को, सब्सिडी वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर में 50 रुपये की बढ़ोतरी हुई थी। इससे पहले 6 अक्टूबर 2021 के बाद घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के रेट में कोई बदलाव नहीं हुआ था। घरेलू रसोई गैस की कीमतें लोकल टैक्स के चलते एक राज्य से दूसरे राज्य में अलग होती हैं। Read More: सुप्रीम कोर्ट ने की सीपीआईएम की याचिका की खारिज, कहा पहले हाई कोर्ट जाए

स महीने की शुरुआत में, कॉमर्शियल रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी की गई थी। 1 मई को, 19 किलो के कॉमर्शियल रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में 102.50 रुपये की बढ़ोतरी हुई थी जिसके बाद कीमत बढ़कर 2355.50 रुपये हो गई। साथ ही 5 किलो के एलपीजी कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत  भी बढ़ाकर 655 रुपये कर दी गई।

Tags

Related Articles

Back to top button
Close