देश (National)बिज़नेसब्रेकिंग न्यूज़

STOCK NEWS: LIC का शेयर 9% गिरावट के साथ लिस्ट, लिस्टिंग गेन की उम्मीदों को झटका

शेयर बाजार में डेब्यू करने के बाद एलआईसी मार्केट कैप के लिहाज से देश की 5वीं सबसे बड़ी कंपनी बन गई है।

👆भाषा ऊपर से चेंज करें

Stock Market Updates: देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (LIC IPO) का शेयर मंगलवार को स्टॉक मार्केट में लिस्ट हुआ। आज सुबह 10 बजे BSE पर एलआईसी का शेयर 9 फीसदी की गिरावट के साथ 867.20 रुपये मूल्य पर लिस्ट हुआ। वहीं NSE पर इसने 872 रुपये पर ट्रेडिंग शुरू की। LIC Share की दोनों ही स्टॉक एक्सचेंज पर गिरावट के साथ शुरुआत हुई। इससे एलआईसी आईपीओ से लिस्टिंग गेन की उम्मीद पालने वाले निवेशकों को झटका लगा है।

एलआईसी का शेयर एनएसई पर लिस्ट होने के बाद सुबह 10.30 बजे 903 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहा था। वहीं, इसने एनएसई पर 860.00 रु. LOW और 918.95 रु. HIGH बनाया। दूसरी ओर, बीएसई पर लिस्टिंग के बाद सुबह 10.30 बजे 903.85 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं इस शेयर ने बीएसई पर 860.10 रुपए LOW और 920.00 रुपए HIGH बनाया। Read More: क्रिप्टोकरेंसी की गिरावट में लुना ने किया कंगाल, लुुट गए लालची निवेशकों के पैसे

बड़े निवेशकों को सबसे ज्यादा घाटा
एलआईसी ने तीन कैटेगरी में शेयर एलाट किए थे। सामान्य यानी बड़े निवेशकों 949 रुपये के रेट पर शेयर अलाट किया था। इन्हें सबसे ज्यादा नुकसान हो रहा है। वहीं, खुदरा निवेशकों को यह शेयर 904 रुपये मूल्य पर अलाट हुए थे। ऐसे निवेशकों को कम नुकसान हो रहा है। वहीं एलआईसी ने अपनी बीमाधारकों को सबसे सस्ते में यानी 889 रुपये पर शेयर अलाट किए थे। ऐसे में ऐसे निवेशकों को बहुत कम घाटा हो रहा है।

देश की 5वीं सबसे बड़ी कंपनी बनी LIC
शेयर बाजार में डेब्यू करने के बाद एलआईसी मार्केट कैप के लिहाज से देश की 5वीं सबसे बड़ी कंपनी बन गई है। आज लिस्टिंग प्राइस पर एलआईसी का मार्केट कैप 5.71 लाख करोड़ रुपए है।

Tags

Related Articles

Back to top button
Close