देश (National)बिज़नेसब्रेकिंग न्यूज़

LIC IPO: 10 मार्च से कर पाएंगे आवेदन, 70 लाख पॉलिसीधारकों ने कराया PAN अपडेट

LIC के चेयरमैन एमआर कुमार ने कहा- LIC की वेबसाइट पर अब तक 60-70 लाख लोगों ने अपना पैन (PAN) नंबर अपडेट कराया

👆भाषा ऊपर से चेंज करें

LIC IPO: देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी LIC (Life Insurance Corporation of India) के इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) 10 मार्च से ओपन हो रहा है। इसे अप्लाई करने की आखिरी तारीख 14 मार्च होगी। इसे लेकर पॉलिसी धारकों में जबरदस्त उत्साह है। LIC के चेयरमैन एमआर कुमार ने बताया कि LIC की वेबसाइट पर अब तक 60-70 लाख लोग अपना पैन (PAN) नंबर अपडेट कर चुके हैं। एलआईसी के आईपीओ को अप्लाई करने के लिए पॉलिसीहोल्डर्स को पैन नंबर अपडेट कराना अनिवार्य है।


इसबीच, LIC अपने IPO को सफल बनाने के लिए उन पॉलिसी धारकों की मदद कर रही है जिनके पास डीमैट खाते नहीं हैं। एलआईसी के चेयरमैन ने कहा, “IPO को लेकर पॉलिसीहोल्डर्स की दिलचस्पी को देखते हुए हम पॉलिसीधारकों को पैन नंबर लिंक करने में मदद कर रहे हैं। जिनके पास डीमैट खाते नहीं हैं, उनके लिए हमने NSDL और CDSL से भी सहायता का अनुरोध किया है।” अपना नि:शुल्क और शून्य ब्रोकरेज वाला 

बता दें कि LIC के आईपीओ में 10% हिस्सा पॉलिसीधारकों के लिए रिजर्व हो सकता है। LIC की ओर से सेबी (SEBI) के पास फाइल किए गए डीआरएचपी (DRHP) के अनुसार, अगर कोई पॉलिसीहोल्डर 28 फरवरी, 2022 तक पैन (PAN) अपडेट नहीं कराता है तो वह IPO प्रोसेस में शामिल नहीं हो पाएगा। कंपनी पॉलिसीहोल्डर्स और कर्मचारियों के लिए आईपीओ का 10 फीसदी हिस्सा रिजर्व रखेगी।

देश का सबसे बड़ा आईपीओ ला रही LIC
कंपनी पर सरकार नियंत्रण के बारे में चेयरमैन ने कहा कि निवेशकों को आईपीओ के बाद सरकारी कंट्रोल की चिंता नहीं करनी चाहिए। देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी में फैसले सरकार नहीं बल्कि उसका बोर्ड लेता है। आईपीओ के बाद भी कंपनी में सरकार की हिस्सेदारी 95 फीसदी रहेगी। कंपनी आईपीओ में 5 फीसदी हिस्सेदारी बेच रही है। इससे सरकार करीब 8 अरब डॉलर जुटाएगी। यह देश का अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ होगा।

Tags

Related Articles

Back to top button
Close