LIC IPO ALLOTMENT: एलआईसी आईपीओ का अलॉटमेंट आज, इन आसान स्टेप में ऑनलाइन जानिए आपको शेयर मिले या नहीं
LIC IPO: एलआईसी (LIC) के आईपीओ (IPO) में आज शेयरों का आवंटन (LIC IPO share allotment) होने वाला है। देश के अब तक के सबसे बड़े IPO को 2.95 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। निवेशकों को अब शेयरों के अलॉटमेंट का बेसब्री से इंतजार है।
👆भाषा ऊपर से चेंज करें
एलआईसी (LIC) के मेगा आईपीओ (IPO) में आज शेयरों का Allotment होने की संभावना है। देश के अब तक के सबसे बड़े आईपीओ के लिए 6 दिनों तक बोलियां लगी थीं और 2.95 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। बड़ी संख्या में रिटेल इनवेस्टर्स ने पहली बार शेयर बाजार में अपनी किस्मत को आजमाया है । अब उन्हें शेयरों के अलॉटमेंट का बेसब्री से इंतजार है। आपको शेयर मिला है या नहीं,इसका पता आप घर बैठे-बैठे ऑनलाइन लगा सकते है। लेकिन शेयरों के आवंटन के बाद ही निवेशक इसका पता लगा पाएंगे।
एलआईसी आईपीओ के लिए सब्सक्रिप्शन चार मई को खुला था। इस इश्यू के लिए प्राइस बैंड 902-949 रुपये प्रति शेयर रखा गया था। इसमें पॉलिसीहोल्डर्स और कर्मचारियों के लिए कुछ शेयर रिजर्व रखने के साथ ही कीमत में छूट दी गई थी। एलआईसी आईपीओ ने निवेशकों की हर कैटेगरी से काफी सफलता हासिल की। इस के चलते कई नए डीमैट अकाउंट खुले। Read More:एलआईसी आईपीओ के लिए रिकॉर्ड बोलियां, 9 मई तक है निवेश का सुनहरा मौका, आज ही बनाएं अपना Demat Account
शेयर मिला या नहीं,ऐसे चेक करें
आप दो तरीकों से शेयर अलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं। शेयर अलॉटमेंट का स्टेटस आप NSE या बीएसई की वेबसाइट पर विजिट करके चेक कर सकते हैं।
NSE की वेबसाइट से
- सबसे पहले आपको NSE की आधिकारिक वेबसाइट https://www.nseindia.com/ पर जाएं।
- इसके बाद Equity के ऑप्शन को सेलेक्ट कर ड्रॉपडाउन में LIC IPO के विकल्प का चयन करें।
- इसके बाद आपको अपना एप्लिकेशन नंबर और पैन कार्ड की डिटेल्स दर्ज करनी है।
- इस प्रोसेस को करने के बाद I am not a robot को वेरीफाई करके सबमिट कर दें।
- इस तरह आप आसानी से एलआईसी आईपीओ के शेयर अलॉटमेंट स्टेटस को चेक कर सकते हैं।
BSE की वेबसाइट से
- सबसे पहले बीएसई की आधिकारिक वेबसाइट https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx पर क्लिक करें।
- मेनू में एलआईसी आईपीओ चुनें।
- एलआईसी आईपीओ के लिए आवंटित अपना आवेदन नंबर दर्ज करें।
- इसके बाद अपना परमानेंट अकाउंट नंबर (पैन कार्ड नंबर) दर्ज करें।
- ‘मैं रोबोट नहीं हूं’ पर क्लिक करें और कैप्चा की पुष्टि करें।
- अब लास्ट में ‘सबमिट’बटन पर क्लिक करें।
- आप स्क्रीन पर प्रदर्शित एलआईसी आईपीओ आवंटन स्थिति देख पाएंगे।
KFin की वेबसाइट से
- सबसे पहले कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट ris.kfintech.com/ipostatus/ipos.aspx पर क्लिक करें।
- एलआईसी आईपीओ सेलेक्ट कर पना Application नंबर, क्लाइंट आईडी और पैन दर्ज करें।
- कैप्चा डालकर सबमिट पर क्लिक करें।
- आपका शेयर अलॉटमेंट स्टेटस दिखने लगेगा.
अगर नहीं मिले हैं शेयर तो…
जिन निवेशकों को एलआईसी के आईपीओ में बोली लगाने के बावजूद शेयरों का आवंटन नहीं होता है, उनका पैसा 13 मई से खाते में वापस आना शुरू हो जाएगा. अगर आपको शेयरों का आवंटन किया गया है तो आपके डीमैट खाते में 16 मई तक अलॉट किए गए शेयर दिखने लगेंगे। Read More:क्यों एलआईसी आईपीओ में करना चाहिए निवेश, जानिए क्या कहते हैं एक्सपर्ट
क्या चल रहा है GMP
एलआईसी के आईपीओ में निवेशकों के डीमैट खाते (Demat account) में शेयर 16 मई तक क्रेडिट हो जाएंगे। एलआईसी के शेयर 17 मई को स्टॉक मार्केट में लिस्ट होंगे और फिर इनमें ट्रेडिंग शुरू हो जाएगी। कंपनी के अनलिस्टेड शेयरों का ग्रे मार्केट में प्रीमियम (GMP) लगातार घट रहा है। पिछले एक हफ्ते में इसमें 90 फीसदी गिरावट आई है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक grey मार्केट में एलआईसी के अनलिस्टेड शेयर आठ रुपये के डिस्काउंट पर चला गया है। यानी निवेशकों को लिस्टिंग पर प्रति शेयर आठ रुपये का नुकसान हो सकता है।