अजय कुमार शर्मा की नवीनतम पुस्तक बॉलीवुड के अनकहे किस्से का लोकार्पण
नई दिल्ली वर्ल्ड बुक फेयर के एक महत्वपूर्ण समारोह में पुस्तक का लोकार्पण प्रसिद्ध फिल्म समीक्षक और वरिष्ठ प्रहलाद अग्रवाल
👆भाषा ऊपर से चेंज करें
नई दिल्ली वर्ल्ड बुक फेयर के एक महत्वपूर्ण समारोह में प्रसिद्ध फिल्म समीक्षक और वरिष्ठ प्रहलाद अग्रवाल ने अजय कुमार शर्मा की नवीनतम किताब, “बॉलीवुड के अनकहे किस्से,” का अनावरण किया। यह किताब संधीश पब्लिकेशन द्वारा प्रकाशित की गई है। पत्रकारिता और साहित्य सृजन में लंबा अनुभव रखने वाले अजय कुमार शर्मा चार दशकों से देश की प्रमुख पत्र पत्रिकाओं में साहित्य, संस्कृति, नाटक, इतिहास, सिनेमा और सामाजिक विषयों पर निरंतर लेखन करते रहे हैं।
वर्तमान में, वे दिल्ली के साहित्य संस्थान में संपादन कार्य कर रहे हैं और पिछले दो वर्षों से “बॉलीवुड के अनकहे किस्से” नामक साप्ताहिक कॉलम के माध्यम से सिनेमा पर लेखन कर रहे हैं। इन लेखों की विशेषता यह है कि वे हिंदी सिनेमा के इतिहास को नए और निर्दिष्ट दृष्टिकोण से प्रस्तुत करते हैं, जो कि अच्छी शोध-प्रतिपादना पर आधारित है। ये किस्से केवल अफ़वाहों पर आधारित नही हैं, बल्कि उनमें सिनेमा से जुड़े विचार, संस्कृति, और शैली की रोचक जानकारी भी है।
प्रहलाद अग्रवाल ने लेखक को बधाई देते हुए कहा कि सिनेमा आधुनिक नाट्य शास्त्र है और इस पर इसी प्रकार के गंभीर लेखन की आवश्यकता है। प्रताप सिंह ने किताब की रोचकता पर टिप्पणी करते हुए कहा कि ऐसी भाषा ही फिल्मों पर गंभीर लेखन को लोकप्रिय बनाने में सफल होगी। प्रकाशक हरिकृष्ण यादव ने आशा व्यक्त की कि अजय कुमार शर्मा की यह नई पुस्तक सिनेमा के ऐसे तमाम अनजान और दिलचस्प पहलुओं को सामने लाएगी जो सिनेमा के अंधेरे और उजले पक्षों के पीछे छिपे हुए हैं।