ब्रेकिंग न्यूज़मनोरंजन (Entertainment)
Trending

Lata Mangeshkar health update : ठीक हैं लता मंगेशकर, परिजन बोले- झूठी खबरों पर ध्यान न दें

गायिका के प्रवक्ता ने कहा- लता मंगेशकर ICU में, झूठी खबरों को हवा न दें

👆भाषा ऊपर से चेंज करें

भारत रत्न गायिका लता मंगेशकर बीते 8 जनवरी से अस्पताल में भर्ती हैं। सोशल मीडिया पर उनकी सेहत को लेकर कई तरह की झूठी खबरें शेयर हो रही है जिन पर फैंस यकीन नहीं कर पा रहे हैं। अब मुंबई के ब्रिज कैंडी अस्पताल ने एक बयान जारी करते हुए लता जी की सेहत को लेकर जानकारी दी है।

अस्पताल ने बताया कि लता मंगेश्कर कोरोना संक्रमित पाई जाने के बाद से अस्पताल में भर्ती हैं। सांस लेने में तकलीफ के चलते उन्हें ICU में रखा गया है। हालांकि उनकी सेहत में धीरे- धीरे सुधार हो रहा है। सोशल मीडिया पर उनके बारे में चल रही खबरें पूरी तरह गलत हैं, जिन पर यकीन न करें।

स्वरकोकिला  का सफर

स्वरकोकिला लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) ने हर एक जनरेशन के साथ काम किया। लता जी ने 7 दशकों तक अपनी मखमली आवाज का जादू बिखेरा, उनका जन्म 28 सितंबर 1929 में हुआ। मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में एक मध्यम वर्गीय मराठी परिवार में हुआ। लता जी ने अपनी जादुई आवाज के जरिये 36 भाषाओं में 50 हजार से भी ज्यादा गीत गाकर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में नाम दर्ज किया।

साल 2001 में संगीत कला के क्षेत्र में असाधारण योगदान के लिए सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर को भारत रत्न से सम्मानित किया गया।

Related Articles

Back to top button
Close