देश (National)ब्रेकिंग न्यूज़राजनीति

चारा घोटाले की सजा काट रहे लालू प्रसाद यादव की तबीयत बिगड़ी, दिल्ली एम्स में किया जा रहा शिफ्ट

👆भाषा ऊपर से चेंज करें

बड़ी खबर
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की तबीयत बिगड़ने के कारण उन्हें रांची रिम्स से एयर एंबुलेंस के माध्यम से दिल्ली के एम्स में शिफ्ट जा रहा है।


नई दिल्ली. डोरंडा कोषागार से जुड़े चारा घोटाले में 5 वर्ष की सजा काट रहे आरजेडी प्रमुख और पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव की सेहत फिर बिगड़ने लगी है। जानकारी के मुताबिक उनका क्रिएटनीन लेवल 4.1 से बढ़कर 4.6 हो गया है।इसे लेकर लालू यादव के इलाज में जुटे चिकित्सकों ने मेडिकल बोर्ड की बैठक बुलाई है।

मेडिकल बोर्ड की बैठक में ये निर्णय लिया गया है कि ‌लालू प्रसाद यादव को इलाज के लिए दिल्ली के एम्स भेजा जाएगा। इस बैठक के बाद रिम्स के डायरेक्टर डॉ कामेश्वर प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया कि लालू यादव की स्थिति खराब होती जा रही है। उनके हार्ट और किडनी पर असर हुआ है। उन्होंने कहा कि पिछली बार भी इलाज के लिए एम्स (AIIMS), दिल्ली भेजा गया था।अब एक बार फिर उन्हें उच्चतर इलाज के लिए दिल्ली एम्स भेजा जाएगा. इसके लिए हम लोगों ने रिकमेंड किया है।

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव की सेहत फिर बिगड़ गई है।उन्हें दिल्ली एम्स लाने की तैयारी है। रिम्स के डायरेक्टर डॉ कामेश्वर प्रसाद ने कहा कि तबीयत खराब होने के कारण बोर्ड मीटिंग की गई, जिसमें फैसला लिया गया कि लालू यादव को एम्स रेफर किया जाए। जेल प्रशासन तय करेगा कि उन्हें कब एम्स भेजना है। हम चाहते हैं कि लालू यादव को जल्दी दिल्ली एम्स भेजा जाए। Read More: Janata Curfew के दो साल पूरे, देखिए सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे मजेदार मीम्स

जानकारी के मुताबिक आरजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को रांची रिम्स से एयर एंबुलेंस से दिल्ली के एम्स में शिफ्ट जाएगा है।

Tags

Related Articles

Back to top button
Close