जमीन से जुड़ा खजुराहो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म उत्सव
विशिष्ट मूर्तिकला के लिए प्रसिद्ध खजुराहो नगरी के मंदिरों की पृष्ठभूमि में ऐसा सिनेमाई आयोजन तब से किया जा रहा है जब यहां एक अदद सिनेमाघर तक मौजूद नहीं था।
👆भाषा ऊपर से चेंज करें
मध्य प्रदेश की आध्यात्मिक-सांस्कृतिक-ऐतिहासिक धरोहर नगरी खजुराहो में वर्ष 2014 से आयोजित किया जा रहा ‘खजुराहो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म उत्सव’ का सातवां संस्करण 5 से 11 दिसंबर, 2021 तक सफलतापूर्वक आयोजित किया गया।
अभिनेता-निर्माता-निर्देशक राजा बुंदेला तथा उनकी अभिनेत्री पत्नी सुष्मिता मुखर्जी की कोशिशों के फल के रूप में उपजा यह फिल्म-उत्सव कई मायनों में इस लिए अनोखा है, क्योंकि अपनी विशिष्ट मूर्तिकला के लिए प्रसिद्ध खजुराहो नगरी के मंदिरों की पृष्ठभूमि में ऐसा सिनेमाई आयोजन तब से किया जा रहा है जब यहां एक अदद सिनेमाघर तक मौजूद नहीं था। इसके चलते, यहां प्रदर्शित की जाने वाली देश-विदेश की सभी चुनिंदा फिल्में तंबू में बने अस्थाई सिनेमाघरों में ही दिखाई जाती हैं, जिन्हें यहां की स्थानीय भाषा में ‘टपरा टॉकीज़’ के नाम से जाना जाता है।
कमोबेश इन्हीं कोशिशों का नतीजा है कि खजुराहो के मंदिरों से मात्र दो किलोमीटर दूर राजनगर नामक स्थान पर उद्यमी निश्चल चौरसिया द्वारा निर्मित व हाल ही में प्रारंभ किया गया इस क्षेत्र का पहला सिनेमाघर ‘एन.वी.आर.’ जो कि न सिर्फ आरामदायक कुर्सियों व अत्याधुनिक डिजिटल प्रोजेक्शन सुविधा से लैस है, बल्कि रंगकर्म से जुड़ी व अन्य सांस्कृतिक गतिविधियों के आयोजन के लिए भी तैयार किया गया है।
खजुराहो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म उत्सव में सिनेमा जगत की दिग्गज हस्तियां यहाँ आकर अपना बहुमूल्य समय एवं योगदान देती रही हैं। खजुराहो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म उत्सव 2021 के उद्घाटन समारोह की जान बॉलीवुड के सुपरस्टार गोविंदा रहें जिन्होंने खजुराहो की जनता से हार्दिक तादात्म्य स्थापित करते हुए उनकी फरमाइश को पूरा करते हुए मंच पर संवाद सुनाए, अपनी आवाज में भजन गाए और अपने सुपरहिट गीतों पर ठुमके भी लगाए। इतने बड़े सुपरस्टार का किसी छोटी-सी जगह की जनता से ऐसा जुड़ाव शायद सिर्फ यहीं देखा जा सकता था।
प्रस्तुति- अरविंद अरोड़ा
आप चाहें तो यह खबरें भी पढ़ सकते हैं।
यहां सूर्य की किरणें करती हैं भगवान नरसिंह का अभिषेकhttps://dainikindia24x7.com/here-the-rays-of-the-sun-do-the-consecration-of-lord-narasimha/
दलेर मेंहदी ने “गरदा उड़ा दिया”https://dainikindia24x7.com/daler-mehndi-ne-garada-uda-dia/
आप चाहें तो Play Store से हमारा एप्प dainikindia24x7 डाउनलोड कर सकते हैं।