मनोरंजनमनोरंजन (Entertainment)
Trending
KGF Chapter 2 Trailer Launch: केजीएफ 2 का ट्रेलर हुआ लॉन्च, 14 अप्रैल को होगी रिलीज
जाने क्यों शाहिद कपूर की जर्सी को केजीएफ 2 से खतरा माना जा रहा है

👆भाषा ऊपर से चेंज करें
KGF 2 Trailer Out: दक्षिण भारतीय सुपरस्टार यश (South Superstar Yash) की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 2’ (KGF Chapter 2) का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस फिल्म का इंतजार सुपरस्टार यश फैन्स के अलावा दक्षिण भारत दर्शक के साथ हिंदी दर्शक भी को पिछले 3 सालों से कर रहे थे। ट्रेलर के बाद फिल्म की रिलीज डेट (KGF Chapter 2 Release Date) भी स्पष्ट हो गई है, फिल्म 14 अप्रैल को पूरे भारत में एक साथ रिलीज की जाएगी। वहीं, फिल्म का ट्रेलर लोगों को काफी पसंद आ रहा है, अभी तक फिल्म के ट्रेलर को 40 लाख से अधिक लोगों ने देखा है। फिल्म में इस बार यश के अलावा संजय दत्त और रवीना टंडन मुख्य भूमिकाओं में हैं।
ट्रेलर में एक्शन दमदार
बात करें ट्रेलर की तो KGF Chapter 1 की तरह फिल्म का ट्रेलर काफी धांसू है, डायलॉग फिल्म के ट्रेलर में जान फूंक दे रहे हैं। ट्रेलर की शुरुआत एक सवाल से होती है, जिसका जवाब दिग्गज एक्टर प्रकाश राज देते हैं। सवाल है- ‘केजीएफ में गरूड़ा को मारने के बाद क्या हुआ ? आप पढ़ेंगे?’ ट्रेलर में एक्शन दमदार दिखाया गया है। Read More. GT vs LSG IPL 2022: आज IPL की नई टीमों में छिड़ेगी जंग, पंड्या ब्रदर्स होंगे आमने-सामने, ये हो सकती है प्लेइंग इलेवन
यश के जलवे के आगे संजय दत्त का खूंखार अंदाज दिखा
इसमें यश ने रॉकी का रोल प्ले किया था, जबरदस्त एक्शन और दमदार कहानी को आगे बढ़ाया गया है। देखिये ट्रेलर
जर्सी से होगी टक्कर
कोरोना काल से ही अंदाजा लगाया जा रहा था कि शाहिद कपूर की जर्सी व केजीएफ 2 की दमदार टक्कर होगी। अब सूत्रों के मुताबिक दोनों ही फिल्में साथ में 14 अप्रैल को रिलीज होगी।
