photo galleryदेश (National)ब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्य (State)हेल्थ/फूड

पृथ्वी को स्वस्थ और हरा-भरा रखें

अश्विनी कुमार चौबे ने संयुक्त राष्ट्र द्वारा स्थापित नई दिल्ली में 'क्लीन एयर फॉर ब्लू स्काइज' के दूसरे अंतर्राष्ट्रीय दिवस की अगुवाई की

👆भाषा ऊपर से चेंज करें

हम सभी को अपनी पृथ्वी को स्वस्थ और हरा-भरा रखने का संकल्प लेना चाहिए: राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे

‘क्लीन एयर फॉर ब्लू स्काइज’ के अंतर्राष्ट्रीय दिवस पर समारोह का नेतृत्व करते हुए भारत सरकार के केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने आज नेहरू पार्क, चाणक्यपुरी में स्कूली बच्चों के साथ कई पौधे लगाए।

`इस दौरान उन्होंने ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने की जरुरत पर बल दिया। इस समारोह की मेजबानी प्रमुख स्वास्थ्य थिंक टैंक ‘इंटीग्रेटेड हेल्थ एंड वेलबीइंग (आईएचडब्लू) काउंसिल’ ने अपने ‘गुड एयर मूवमेंट’ के तहत की थी।

‘क्लीन एयर फॉर ब्लू स्काइज’ का अंतर्राष्ट्रीय दिवस को मनाने की घोषणा संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (यूएनईपी) द्वारा की गयी थी। आज के कार्यक्रम को पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय और नई दिल्ली नगर परिषद द्वारा सपोर्ट किया गया। इस कार्यक्रम में हीरो इलेक्ट्रिक प्रमुख पार्टिसिपेंट था।

भारत सरकार के केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने इस समारोह की सराहना करते हुए कहा, “मैं इस अनूठे आयोजन के लिए आप सभी के बीच उपस्थित होकर बहुत प्रसन्न हूं। मैं इस समारोह को आयोजित करने के लिए आईएचडब्लू कॉउंसिल की पूरी टीम को बधाई देता हूं। हम सभी को अपनी पृथ्वी को स्वस्थ और हरा-भरा रखने का संकल्प लेना चाहिए।”
अपनी ख़ुशी जाहिर करते हुए इंटीग्रेटेड हेल्थ एंड वेलबीइंग (आईएचडब्लू) काउंसिल के सीईओ कमल नारायण ने कहा, “वायु प्रदूषण आज के समय में एक प्रमुख समस्या बन कर उभरी है। हम पेड़ लगाने या कम दूरी के लिए साइकिल चलाने जैसे सरल उपायों से वायु को स्वच्छ रखने में मदद कर सकते हैं।”

मानव स्वास्थ्य के लिए वायु प्रदूषण एक प्रमुख पर्यावरणीय ख़तरा है। वायु प्रदूषण की वजह से जलवायु, जैव विविधता और ईकोसिस्टम पर हानिकारक प्रभाव पड़ता है। ऐसा अनुमान है कि दुनिया का 92 प्रतिशत हिस्सा प्रदूषित हवा के चपेट में है। इस प्रदूषण के कारण हर साल लगभग 70 लाख लोगों की अकाल मृत्यु हो जाती है। इस दिवस के 2021 का विषय “स्वस्थ वायु, स्वस्थ ग्रह” है। इस विषय में वायु प्रदूषण के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रभावों पर जोर दिया गया है। विशेष रूप से कोविड-19 महामारी के दौरान वायु प्रदूषण सेहत के लिए बहुत ज्यादा खतरनाक बन गया है। इस दिवस को मनाने का उद्देश्य वायु को स्वच्छ रखने के लिए किए जा रहे प्रयासों मे तेजी लाना है और हवा को स्वच्छ रखने के लिए अतिरिक्त प्रयास करने पर है। इसका उद्देश्य जलवायु परिवर्तन, मानव और ग्रहों के स्वास्थ्य के साथ-साथ सस्टेनबल डेवलपमेंट गोल्स( एसडीजी) जैसे अन्य महत्वपूर्ण समस्याओं को शामिल करते हुए सभी के लिए स्वस्थ हवा की जरुरत को प्राथमिकता देना है।

आप चाहें तो Play Store से हमारा एप्प dainikindia24x7 डाउनलोड कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button
Close