मनोरंजन (Entertainment)
Trending
‛O aasman wale’: जुबिन नौटियाल का नया गाना हुआ रिलीज 24 घंटे में मिलियन व्यूज
नौटियाल का नया गाना सुन फैंस बोले ‘Masterpiece’
👆भाषा ऊपर से चेंज करें
(Bollywood) बॉलीवुड सिंगर जुबीन नौटियाल का नया गाना (Jubin Nautiyal New Songs) O Aasmaan Wale रिलीज हो गया है। प्यार में दिल टूटने की कहानी को बयां करते इस गाने के वीडियो में जुबीन नौटियाल के साथ एक्ट्रेस Neha khan भी हैं। गाने में नेहा बेहद दिलकश अंदाज़ में नजर आ रही हैं।
गाने को जुबीन नौटियाल आवाज दी है, जबकि रोचक कोहली ने कंपोज किया है। गाने के बोल मनोज मुंतसिर ने लिखे हैं। O Aasmaan Wale Song YouTube पर T-Series के official channel पर रिलीज किया गया है और रिलीज होने के 24 घण्टे के अंदर ही इसे 10 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं।
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]
TOP Trending में बना हुआ है। फैंस को ये गाना बहुत पसंद आ रहा है।