दिल्ली-NCRनोएडा

JNU: विवादित ट्वीट पर नई VC की सफाई, कहा- मैं सोशल मीडिया पर ही नहीं, मेरे खिलाफ साजिश हो रही

फर्जी ट्वीट में jnu को कहा कॉम्यूनल कैंपस किसानआंदोलन को बताया धता, शांतिश्री बोलीं -6 साल पहले ही छोड़ा सोशल मीडिया

👆भाषा ऊपर से चेंज करें

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) की नई वाइस चांसलर (VC) प्रोफेसर शांतिश्री धुलीपुडी पंडित के नाम से बने अनवेरिफाइड ट्विटर (twitter) अकाउंट से किए गए ट्वीट को लेकर काफी हंगामा हो रहा है। बता दें कि इस ट्विटर हैंडल से जामिया मिल्लिया इस्लामिया और सेंट स्टीफंस कॉलेज को ‘सांप्रदायिक परिसर’ बताया गया था और मानवाधिकार कार्यकर्ताओं को ‘दिमागी रूप से बीमार जिहादी’ बताया गया था। प्रोफेसर धुलीपुडी का कहना है कि उनका कोई ट्विटर अकाउंट नहीं है। किसी ने फर्जी अकाउंट बनाकर उनके नाम से ट्वीट किया है।

Tags

Related Articles

Back to top button
Close