ऑटो/टेक्नोलॉजी (Auto/Tech)काम की खबर (Utility News)

Jio Cricket Plans: Jio लाया है तीन जबर्दस्त प्लान, क्रिकेट लवर्स के लिए है ख़ास

ये प्लान मात्र 333 रुपये, 583 रुपये और 783 रुपये के है। वहीं कंपनी इनके साथ 151 रुपये का डेटा ऐड-ऑन पैक भी पेश करती है, जो 8GB हाई-स्पीड डेटा एक्सेस के साथ Disney+ Hotstar Mobile एक्सेस देता है।

👆भाषा ऊपर से चेंज करें

Jio Cricket Plans: Jio तीन नए PLan लेकर आया है, जिसमें आपको 1.5 GB डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 Sms प्रतिदिन मिलेगा। सबसे खास बात यह है कि इसमें आपको Disney+ Hotstar Mobile सब्सक्रिप्शन भी साथ में मिलेगा। आपको बता दें JIO ने इन प्लान को ‘Cricket’ प्लान के नाम से लॉन्च किया है। ये प्लान मात्र 333 रुपये, 583 रुपये और 783 रुपये के है। वहीं कंपनी इनके साथ 151 रुपये का डेटा ऐड-ऑन पैक भी पेश करती है, जो 8GB हाई-स्पीड डेटा एक्सेस के साथ Disney+ Hotstar Mobile एक्सेस देता है।

open demat account

Jio ‘Cricket’ Plans में मिलने वाले benefits

1.Disney+ Hotstar Mobile सब्सक्रिप्शन

‘Cricket’ प्लान के नाम से लॉन्च 333 रुपये, 583 रुपये और 783 रुपये के तीनों Jio प्रीपेड रिचार्ज प्लान तीन महीने के Disney+ Hotstar Mobile सब्सक्रिप्शन प्रदान करते करते हैं। आपको बता दें इसे एक्टिव करने के लिए एक बार रिचार्ज करने के बाद, यूजर्स को अपने उसी Jio मोबाइल नंबर के साथ Disney+ Hotstar ऐप में साइन इन करना होगा, जिसपर रिचार्ज किया गया है।

Read More.whatsapp new features: व्हाट्सअप का नया फीचर, इंस्टा की तरह DP से ही देख पाएंगे स्टेट्स

2. 1.5 GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 Sms

डिज़्नी+ हॉटस्टार मोबाइल सब्सक्रिप्शन के अलावा, इन तीनों नए Jio प्रीपेड रिचार्ज प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 1.5GB डेली हाई-स्पीड डेटा के साथ-साथ डेली 100 फ्री SMS का फायदा भी मिलता है।

3. Plan की वैलिडिटी

Jio के 333 रुपये वाले रिचार्ज प्लान में 28 दिनों की वैलिडिटी, 583 रुपये वाले रिचार्ज प्लान में 56 दिनों की वैलिडिटी, और 783 रुपये के प्लान में 84 दिनों की वैलिडिटी मिलती है।

Jio 251 plan, Cricket Season Pack, 2GB per day, 102GB total, 51 days for  Rs. 251 - YouTube

4. आप न खाना धोखा

आपको यह भी ध्यान रखना होगा कि नए प्रीपेड प्लान की वैलिडिटी 90 दिनों से कम है, इसलिए यूजर्स को तीन महीने के लिए Disney+ Hotstar Mobile सब्सक्रिप्शन का लाभ उठाने के लिए लगातार अपने एक प्लान एक्टिव रहना होगा। आपको बता दें Disney+ Hotstar सब्सक्रिप्शन भी लागू रिचार्ज प्लान की खरीद की तारीख से शुरू हो जाएगा, भले ही प्लान एक्टिव हो या न हो।

5. Jio151 प्लान

आपको बता दें JIO के इन तीनों प्लान के साथ Jio 151 रुपये का डेटा ऐड-ऑन पैक भी कंपनी ने लाया है, क्यों कि यूजर्स को तीन महीने तक Disney+ Hotstar Mobile सब्सक्रिप्शन प्राप्त करने के लिए एक एक्टिव प्लान पर होना जरूरी है। यह प्लान 8GB हाई-स्पीड डेटा एक्सेस भी देता है।

Tags

Related Articles

Back to top button
Close