मनोरंजन (Entertainment)
Trending

Jersey Release Date: केजीएफ और बीस्ट के टक्कर के बीच शाहिद कपूर की फिल्म ‘जर्सी’ की रिलीज डेट एक बार फिर टली, जानें नई तारीख

👆भाषा ऊपर से चेंज करें

नई दिल्ली.  शाहिद कपूर और मृणाल ठाकुर की फिल्म जर्सी की रिलीज डेट एक बार फ़िर से टल गई है। अब यह फिल्म 22 अप्रैल को रिलीज होगी। लम्बे समय से यह फिल्म लटकी हुई है।

फिल्म की रिलीज डेट पोस्टपोन करते हुए मेकर्स ने बयान जारी किया है। फिल्म निर्माता अमन गिल ने कहा, “एक टीम के रूप में, हमने ‘जर्सी’ में अपना खून-पसीना और आंसू बहाए हैं और इसलिए हम चाहते हैं कि ये फिल्म आप सभी तक पहुंचे। जर्सी अब 22 अप्रैल को रिलीज होगी।” Read More: खरगौन में रामनवमी जुलूस के दौरान हिंसा, एसपी को लगी गोली, 84 लोग गिरफ्तार/

केजीएफ 2 और बीस्ट से होने वाली थी टक्कर
‘जर्सी’ इस महीने 14 अप्रैल के दिन सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी। इसी दिन यश और संजय दत्त की अपकमिंग फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 2’ और विजय स्टारर ‘बीस्ट’ भी सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। बॉक्स ऑफिस पर इन तीनों फिल्मों के बीच क्लैश होने वाला था शायद इसलिए जर्सी के मेकर्स ने फिल्म की रिलीज आगे बढ़ा दी है।

मालूम हो कि ‘जर्सी’ तेलुगू की सुपरहिट फिल्म का हिंदी रीमेक है। यह फिल्म 36 साल के एक शख्स पर आधारित है, जिसका छह साल का बेटा है। वह फिर से क्रिकेट खेलना शुरू करता है, क्योंकि उसे सिर्फ वही काम आता है।अल्लू अरविंद द्वारा प्रस्तुत, अमन गिल, दिल राजू और एस नागा वामसी द्वारा निर्मित इस फिल्म का निर्देशन गौतम तिन्नानुरी ने किया है। फिल्म में शाहिद के अलावा मृणाल ठाकुर और पंकज कपूर जैसे सितारे भी नजर आएंगे।

Tags

Related Articles

Back to top button
Close