देश (National)मनोरंजनयुवागिरी
Trending

Janata Curfew के दो साल पूरे, देखिए सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे मजेदार मीम्स

👆भाषा ऊपर से चेंज करें

नई दिल्ली. दो साल पहले विश्व भर में कोरोना का दस्तक दे रहा था। जिसमें प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोना महामारी के सांकेतिक तालाबंदी के तौर पर जनता कर्फ्यु का आव्हान किया था। जिसमें प्रधानमंत्री ने शाम पांच बजे पांच मीनट के लिए ताली, थाली, घंटी बजाकर कोरोना वॉरियर्स का उत्साह वर्धन के लिए कहा था। लेकिन जनता इस अवसर पर ऐसे कारनामे किए थे, ये देखकर आपके हंसी नही रूकने वाली।

थाली बजाओ विनर्स की लिस्ट यहा है।

इस बच्चे ने तो थाली का बैंड ही बजा दिया

अम्मा ने तो मौज कर दी

प्रधानमंत्री की घोषणा

फिल्मी सितारे भी नहीं रहे पीछे

उम्मीद है ये मीम्स देखकर आपको बेहद हसीं आई होगी। यही मीम्स है जो आपको जनता कर्फ्यू को भूलने नहीं देंगे। हम तो भारतीय है हम आपदा में भी अवसर तरासते है। हर स्थितिं में खुलकर रहते है। Read More: सेंचुरी मैट्रेस ने ब्रांड एम्बेसडर सानिया मिर्जा के साथ नए कैंपेन ‘स्लीप ईट ऑफ’ को किया लॉन्‍च

Tags

Related Articles

Back to top button
Close