IRCTC News: अगर बालाजी के दर्शन के लिए जा रहे है तो आपके लिए है तोहफा, रेलवे ने बढ़ाएगा ट्रेनों के चक्कर
👆भाषा ऊपर से चेंज करें
नई दिल्ली. उत्तर पश्चिम रेलवे की ओर से उन श्रद्धालु यात्रियों के लिए बड़ी राहत दी है जोकि बालाजी जयपुर और तिरुपति बालाजी के दर्शनों के लिए जाना चाहते हैं। इन यात्रियों की सुविधा के लिए अब रेलवे ने ढेहर का बालाजी (जयपुर)- ढेहर का बालाजी (जयपुर) स्पेशल रेलसेवा की संचालन अवधि में विस्तार देने का निर्णय लिया है. इस फैसले से अब बालाजी के भक्तों का रेल से आवागमन करना और आसान रहेगा।
इस बीच देखा जाए तो रेलवे की ओर से ढेहर सेतिरुपति के बीच संचालित ट्रेन की अवधि बढ़ाने की मांग की जा रही थी. यात्रियों की मांग के चलते अब उत्तर पश्चिम रेलवे ने ढेहर का बालाजी (जयपुर)-तिरुपति-ढेहर का बालाजी (जयपुर) स्पेशल रेलसेवा की संचालन अवधि में दोनों दिशाओं में आगे भी विस्तार देने का निर्णय लिया है। Read More: मई में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, आरबीआई ने जारी की लिस्ट
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के मुताबिक ट्रेन संख्या 09715, ढेहर का बालाजी (जयपुर)-तिरुपति स्पेशल रेलसेवा की संचालन अवधि में दिनांक 07.05.2022 से 14.05.2022 (02 ट्रिप) का विस्तार किया जा रहा है। इसी प्रकार ट्रेन संख्या 09716, तिरुपति-ढेहर का बालाजी (जयपुर) स्पेशल रेलसेवा की संचालन अवधि में दिनांक 10.05.2022 से 17.05.2022 (02 ट्रिप) का विस्तार किया जा रहा है. रेलवे ने साफ किया है कि अवधि विस्तार होने के बाद इसकी समय-सारणी एवं ठहराव पूर्ववत ही रहेंगे।