काम की खबर (Utility News)युवागिरी

IRCTC New Packege: रेल्वे का यात्रियों को तोहफा, कम बजट में यात्रा करें नेपाल की

👆भाषा ऊपर से चेंज करें

नई दिल्ली. अगर आप गर्मियों में कहीं घुमने का प्लान बना रहे है तब यह खबर आप ही के लिए है। आप को आईआरसीटीसी कम बजट में नेपाल घुमने का मौका दे रही है। आईआरसीटीसी एक योजना लेकर आया है जिसमें यात्रियों को नेपाल की यात्रा करवाया जाएगा।

यह है आईआरसीटीसी की स्कीम

आईआरसीटीसी के इस पैकेज का नाम नेपाल टूर पैकेज है। इस यात्रा की शुरुआत 19 जून 2022 को लखनऊ से होगी. इस पैकेज के तहत आपका 6 दिन का टूर होगा। इसमें 3 रात काठमांडू में और 2 रात पोखरा में रुकने का मौका मिलेगा। आपके ठहरने का इंतजाम आईआरसीटीसी द्वारा 3 स्टार क्लासीफाइड होटल किया जाएगा। साथ ही आपको 5 ब्रेकफास्ट और 5 डिनर की सुविधा दी जाएगी।

आईआरसीटीसी के इस पैकेज के तहत नेपाल यात्रा 19 जून को शुरू होगी। यात्रियों को हवाई मार्ग के जरिए लखनऊ से काठमांडू ले जाया जाएगा। 21 मई को काठमांडू से पोखरा और 23 मई को पोखरा से काठमांडू लाया जाएगा। 24 मई को काठमांडू से वापसी करना होगा। Read More: आप विधायक अतिशी स्वीडन में पेश करेंगी दिल्ली गवर्ननेंस मॉडल

कितना आएगा खर्च
इस यात्रा के लिए आपको 48,500 रुपये खर्च करना होगा। अगर 2 लोगों के लिए इस टूर पैकेज का किराया प्रति व्यक्ति 39 हजार रुपये है। तीन लोगों के लिए बुकिंग कराने पर 38,850 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च होगा।

Tags

Related Articles

Back to top button
Close