IRCTC New Packege: रेल्वे का यात्रियों को तोहफा, कम बजट में यात्रा करें नेपाल की
👆भाषा ऊपर से चेंज करें
नई दिल्ली. अगर आप गर्मियों में कहीं घुमने का प्लान बना रहे है तब यह खबर आप ही के लिए है। आप को आईआरसीटीसी कम बजट में नेपाल घुमने का मौका दे रही है। आईआरसीटीसी एक योजना लेकर आया है जिसमें यात्रियों को नेपाल की यात्रा करवाया जाएगा।
यह है आईआरसीटीसी की स्कीम
आईआरसीटीसी के इस पैकेज का नाम नेपाल टूर पैकेज है। इस यात्रा की शुरुआत 19 जून 2022 को लखनऊ से होगी. इस पैकेज के तहत आपका 6 दिन का टूर होगा। इसमें 3 रात काठमांडू में और 2 रात पोखरा में रुकने का मौका मिलेगा। आपके ठहरने का इंतजाम आईआरसीटीसी द्वारा 3 स्टार क्लासीफाइड होटल किया जाएगा। साथ ही आपको 5 ब्रेकफास्ट और 5 डिनर की सुविधा दी जाएगी।
From Pashupatinath Temple, Patan Darbar Square, Swayambhunath Stupa to Manakamana Temple explore with IRCTC air tour package starts at.₹38850/- pp* for 6D/5N. For booking & details, visit https://t.co/9IoZ7dGNX7 @AmritMahotsav
— IRCTC (@IRCTCofficial) May 6, 2022
आईआरसीटीसी के इस पैकेज के तहत नेपाल यात्रा 19 जून को शुरू होगी। यात्रियों को हवाई मार्ग के जरिए लखनऊ से काठमांडू ले जाया जाएगा। 21 मई को काठमांडू से पोखरा और 23 मई को पोखरा से काठमांडू लाया जाएगा। 24 मई को काठमांडू से वापसी करना होगा। Read More: आप विधायक अतिशी स्वीडन में पेश करेंगी दिल्ली गवर्ननेंस मॉडल
कितना आएगा खर्च
इस यात्रा के लिए आपको 48,500 रुपये खर्च करना होगा। अगर 2 लोगों के लिए इस टूर पैकेज का किराया प्रति व्यक्ति 39 हजार रुपये है। तीन लोगों के लिए बुकिंग कराने पर 38,850 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च होगा।