MI vs LSG, IPL 2022: लगातार 5 मैच हारकर भी चैम्पियन बन सकती है MI, बस दोहराना होगा यह फॉर्मूला, देखें Plying 11
आज मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम (Brabourne Stadium, Mumbai) में मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपरजायंट्स(MI vs LSG) के बीच मुकाबला शाम 3:30 बजे खेला जाएगा।
👆भाषा ऊपर से चेंज करें
क्या अपने कारनामे फिर दोहराएंगी मुंबई?
मुंबई ने इस सीजन में अब तक पांच मैच खेले और सभी में उसे हार मिली है। MI इसके पहले 2015 में भी ऐसा कर चुकी है जब शुरूआती 6 मैच हारने के बाद उसने प्लेऑफ में जगह बनाई है। और तो और साथ 2015 का खिताब भी अपने नाम किया था। इस तरह रोहित ब्रिगेड से एक बार फिर उम्मीद होगी कि वो उस कारनामे को दोहराएं। Read More.CSK VS RCB: रॉबिन उथप्पा और शिवम दुबे ने खेली तूफानी पारी, स्कोर 215-4
कभी भी वापसी का दम खम रखती है रोहित ब्रिगेड
शुरुआती मुकाबले हार कर खिताब उठाने में रोहित शर्मा की माहिर है। मुंबई इंडियंस आईपीएल की सबसे सफल टीम है। यह कोई पहला मौका नहीं है जब मुंबई इंडियंस ने शुरुआती चार या उससे ज्यादा मैच हारे हो। 2014 में तो टीम ने पांच मैच हारने के बाद प्लेऑफ तक का सफर तय किया था। अगले साल यानी 2015 में शुरुआती चार मैच गंवाने के बाद मुंबई इंडियंस फाइनल ट्रॉफी तक जीत चुकी है।
मुंबई इंडियंस
रोहित शर्मा (कप्तान),
डेवाल्ड ब्रेविस,
सूर्यकुमार यादव,
तिलक वर्मा,
किरोन पोलार्ड,
टिम डेविड,
जयदेव उनादकट,
मयंक मार्कंडे,
जसप्रीत बुमराह,
बेसिल थंपी
क्विंटन डी कॉक,
मार्कस स्टोइनिस,
दीपक हूडा,
आयुष बदोनी,
जेसन होल्डर,
क्रुणाल पांड्या,
के गौतम,
दुष्मंथ चमीरा,
आवेश खान,
रवि बिश्नोई