काम की खबर (Utility News)दुनिया (International)देश (National)
Trending

Russia Ukraine War Update: ऑपरेशन गंगा के तहत अब तक 15 उड़ानों से 3352 भारतीयों की हुई वापसी

वायुसेना का विमान दिल्ली पहुंचेगा आज रात

👆भाषा ऊपर से चेंज करें

नई दिल्ली भारतीय वायु सेना भी अपने सी-17 विमान के साथ ऑपरेशन गंगा में शामिल हो गई है। इस विमान के आज रात दिल्ली पहुंचने की उम्मीद है। वायु सेना की तीन और उड़ानें आज बुडापेस्ट, बुखारेस्त और रेजजो से उड़ान भरेंगी।

Free Demat Account

वापस लाए चुके  है 3352 भारतीय 
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची के अनुसार पिछले 24 घंटों में यूक्रेन से भारतीयों को लाने वाली छह उड़ानें भारत पहुंच चुकी हैं। अब ऐसी उड़ानों की कुल संख्या 15 हो गई है और इन उड़ानों के जरिए भारत लौटने वाले लोगों की संख्या 3352 हो गई है। उन्होंने कहा कि अगले 24 घंटों के लिए 15 और उड़ानें निर्धारित हैं।

एडवायजरी जारी होने के बाद यूक्रेन से निकल रहे भारतीय
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा है कि यूक्रेन छोड़ने वाले भारतीय नागरिकों की संख्या में तेजी आई है। हमारा अनुमान है कि हमारी एडवायजरी जारी होने के बाद से लगभग 17 हजार भारतीय नागरिक यूक्रेन से निकल चुके हैं। Read More:भारतीय गेहूं की बढ़ी डिमांड, रूस-यूक्रेन जंग है बढ़ी वजह

पोलैंड में छात्रों से मिले केंद्रीय मंत्री वीके सिंह
केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री जनरल (सेवानिवृत्त) वीके सिंह पोलैंड में यूक्रेन में फंसे भारतीयों की निकासी का काम देख रहे हैं। यहां रेजजो में प्रेजिडेंस्की होटल में आज उन्होंने 600 भारतीय छात्रों से बातचीत की। सिंह ने कहा कि अगर आपकी पढ़ाई पूरी नहीं हुई है… पोलैंड में जितने लोगों से मैं मिला हूं उन्होंने कहा है कि वह यूक्रेन में पढ़ाई कर रहे सभी छात्रों की शिक्षा की जिम्मेदारी उठाएंगे।

विदेश राज्य मंत्री से मिले पंजाब के कांग्रेस सांसद
पंजाब के छह कांग्रेस सांसदों ने आज विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी से मुलाकात ही और उनसे यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों की जल्द से जल्द वापसी सुनिश्चित करने का अनुरोध किया। लेखी ने आश्वासन दिया कि भारत सरकार इसे लेकर पूरी प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है।

हमले के बाद से मारे जा चुके लगभग 2000 यूक्रेनी नागरिक
यूक्रेन की आपातकालीन सेवा के अनुसार रूस के आक्रमण के बाद से यूक्रेन के लगभग 2000 आम नागरिकों की जान जा चुकी है। और कहा कि परिवहन सेवाओं, अस्पतालों, किंडरगार्टेन और घरों समेत सैकड़ों इमारतों को तबाह किया जा चुका है।

Tags

Related Articles

Back to top button
Close