शिक्षा/रोजगार (Education/Job)
Trending
Railway: रेलवे में ट्रेड अप्रेंटिस के 2422 पदों पर निकली भर्ती, जाने कैसे कर सकते है आवेदन
रेलवे सेंट्रेल रीजन में ट्रे़ड अपरेंटिस पद के लिए अभ्यार्थी rrccr.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है
👆भाषा ऊपर से चेंज करें
Indian railway: अगर आप रेलवे में नौकरी की चाह रखते हैॆ,तो यह आपके लिए सुनहरा मौका साबित हो सकता है। रेलवे ने 2422 पदों पर भर्ती निकाली है, बता दें कि रेलवे सेंट्रेल रीजन (Railway central region) में ट्रेड अपरेंटिस के 2422 पदों पर आवेदन कर सकते हैं। जानकारी के मुताबिक मुंबई क्लस्टर में 1659, भुसावल में 418, पुणे में 152, नागपुर 114, सोलापुर क्लस्टर में 79 पदों पर भर्तीयां होगी।
10वीं पास के बाद कर सकते है आवेदन
रेलवे सेंट्रेल रीजन में ट्रे़ड अपरेंटिस पद के लिए अभ्यार्थी rrccr.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। रिजर्व के अलावा अन्य आवेदको को 100 रुपए बतौर application fees देनी होगी। 16 फरवरी तक ITI सर्टिफिकेट (Certificate) के साथ 50 प्रतिशत अंको से 10वीं पास करने वाले आवेदन कर सकते हैं।